एजुकेशन रिपाेर्टर | भागलपुर

तिलकामांझी भागलपुर विवि में गठित हाेने वाले नए छात्र संघ का कार्यकाल सिर्फ मात्र चार महीने का ही होगा। 18 जनवरी काे हाेने वाले चुनाव के बाद मई-जून में नया सेशन शुरू हाे जाएगा। छात्र संगठनाें का कहना है कि अब नए सत्र में ही चुनाव कराया जाए। वर्तमान चुनाव की प्रक्रिया काे बंद कर दिया जाए। ये प्रतिनिधि नए छात्राें के हित के लिए कुछ कर नहीं पाएंगे।

पीजी अाैर लाॅ के सिर्फ दाे सेमेस्टर के छात्र ही ले सकेंगे हिस्सा

छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष जयप्रीत मिश्रा ने कहा कि विवि सिर्फ अाैपचारिकता पूरी करने के लिए ही छात्र संघ चुनाव करा रहा है। इस चुनाव में पीजी अाैर लाॅ के सभी सेमेस्टर के छात्र अपनी भागीदारी सुनिश्चित नहीं कर पाएंगे। पीजी में दस जनवरी तक दाखिला चलेगा। यही हाल लॉ का छात्राें का भी है। एेसे में वहां भी सिर्फ दो ही सेमेस्टर के छात्र चुनाव में भागीदार हो सकेंगे। अंग क्रांति सेना के संयाेजक शिशिर रंजन ने कहा कि 10 तक चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तिथि है। तब तक पीजी अाैर एलएलएम में दाखिला ही हाेगा। छात्र चुनाव में मतदाता कैसे बन पाएंगे। सभी छात्राें का चुनाव में भाग लेने माैलिक अधिकार है। हालांकि प्रभारी कुलपति डाॅ. एके राॅय ने कहा कि चुनाव की तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी। मुख्य चुनाव पदाधिकारी डाॅ. याेगेंद्र ने कहा कि सभी नामांकित छात्राें काे मतदान करने का माैका मिलेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment