बेगूसराय | बेगूसराय रेलवे स्टेशन शनिवार की शाम से ही सिपाही भर्ती परीक्षा में शामिल होने आए परीक्षाथियों से पटा रहा। रविवार को परीक्षा संपन्न होते ही छात्रों का हुजुम रेलवे स्टेशन पर उमड़ पड़ी। लेकिन छात्रों की काफी ज्यादा भीड़ होने के बाद भी परीक्षा स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई गई। इस कारण छात्र एक ट्रेन में भेड़-बकरी की तरह जाने को विवश हुए। जमालपुर-तिलरथ सवारी गाड़ी बेगूसराय आते ही छात्र ट्रेन में चढ़ने के लिए टूट पड़े इस कारण आधे से अधिक यात्री ट्रेन से बेगूसराय स्टेशन पर नहीं उतर सके। बेगूसराय स्टेशन पर तिलरथ-जमालपुर सवारी गाड़ी में चढ़ने और उतरने को लेकर छात्रों और यात्रियों में जमकर हाथापाई हुई, दरअसल ट्रेन रूकते ही छात्र ट्रेन में जबरदस्ती चढ़ने लगे, इस कारण उतरने वाले यात्री नहीं उतर पाए, इसके बाद छात्र और यात्री आपस में भीड़ गए। छात्रों की भीड़ को देखते हुए 56 अतिरिक्त बल की तैनाती की गई थी। जीआरपी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार सिंह जवान के साथ स्टेशन पर गस्ती करते रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - soldier recruitment now to reach home

Post a Comment