करोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए जिले के सभी बस स्टैंड में सफाई अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावे सवारी वाहनों में विशेष साफ-सफाई की जाएगी। इसे लेकर जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने विभिन्न परिवहन संघ के प्रतिनिधियों के साथ जिला परिवहन कार्यालय में मीटिंग की। जिसमें विशेष रूप से बसों में विशेष साफ-सफाई रखने का निर्णय लिया गया। ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव का भी निर्देश दिया गया। जिला परिवहन पदाधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के प्रभाव को लेकर एहतियात के तौर पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। बस यात्रा के दौरान यात्रियों को करोना के प्रति जागरूक करने हेतु भी निर्देशित किया गया है। शहर के सभी प्रमुख बस स्टैंड में विशेष सफाई अभियान। चलाया जाएगा। ऑटो रिक्शा और ई रिक्शा में भी साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के लिए संघ के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया है। संक्रमण से बचाव के लिए साफ सफाई।पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाएगा। विभाग के माध्यम से कोरोना वायरस के प्रभाव,सावधानी और बचाव के लक्षण के बारे में भी जागरुकता कैंपेन चलाया जा रहा है।

ट्रांसपोटरों के साथ बैठक करते डीटीओ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - campaign will run in bus stand special cleaning will be done in vehicles

Post a Comment