समान काम समान वेतन के मुद्दे पर चल रहे आंदोलन के बीच शिक्षक अब करोना वायरस के खिलाफ छिड़ी जंग में शामिल हो चुके हैं। हड़ताल को नया रूप देते हुए शिक्षक करोना वायरस से प्रभाव और उसके बचाव को लेकर गांव, गांव जाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। मंगलवार को बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के तत्वाधान में जिला अध्यक्ष, संतोष कुमार प्रसाद और सदर प्रखंड अध्यक्ष अरुण कुमार यादव के नेतृत्व में शिक्षकों का एक शिष्टमंडल ग्रामीणों के बीच पहुंचा। जिसमें सत्य प्रकाश तिवारी, मुकेश पटेल, अनिल कुमार, नेहाल, कृष्णा पटेल, रविंद्र प्रसाद, रमेश प्रसाद आदि ने जागरूकता अभियान के तहत दतियाव गांव में चौपाल लगाया। इस दौरान ग्रामीण और बच्चों के बीच साबुन, सर्फ एवं मास्क का वितरण भी किया गया। जिला अध्यक्ष संतोष कुमार प्रसाद ने कहा कि इस विषम परिस्थिति में करोना से होने वाली बीमारियों से निपटने के लिए सभी हड़ताली शिक्षक गांव मोहल्ले एवं कस्बे में जाकर चौपाल के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे। ग्रामीणों से बातचीत करते हुए कोरोना वायरस से होने वाली बीमारियों और उस से सावधान रहने के बारे में जानकारी दी गई। पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य सेवा केंद्रों पर उचित जांच की व्यवस्था करने की मांग सरकार से की गई।

टेट शिक्षकों ने भी चलाया जागरूकता अभियान

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय कमेटी के तत्वाधान में टेट प्रारंभिक शिक्षक संघ कैमूर के द्वारा भी जागरूकता अभियान चलाया गया। भभुआ शहर स्थित पटेल चौक से कार्यक्रम की शुरुआत कर लोगों से मिलते हुए करोना के प्रभाव और उसके बचाव के बारे में जानकारी दी गई। एकता चौक पर कैंपेन चलाते हुए लोगों के बीच विस्तृत जानकारी दी गई। शिक्षकों ने कहा कि हड़ताल अवधि के दौरान शिक्षक सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए करोना वायरस के प्रति। लोगों को जागरूक करेंगे। स्वच्छता अभियान को गति देने के लिए लोगों को प्रेरित करेंगे। इस मौके पर शैलेश सिंह, देवेंद्र यादव, सुनील कुमार चौबे,अंगद कुमार,सुधाकर सिंह, राज कुमार मौर्य, कन्हैया सिंह, राजीव रंजन, वीरेंद्र कुमार,संजय दुबे सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया।

दतियांव गांव में लोगों को जागरूक करते शिक्षक।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - conscious for corona with strike

Post a Comment