बिहार राज्य माध्यमिक परीक्षा में जिले टॉपर का दर्जा हासिल कर कुदरा प्रखंड के सिसवार गांव निवासी छात्र प्रदीप कुमार ने कैमूर का नाम रोशन किया है। उसे माध्यमिक परीक्षा में 471 अंक मिले हैं। उच्च विद्यालय सिसवार के शिक्षा हासिल करने वाले प्रदीप को बधाई देने वालों का तांता लगा रहा।
माता नीलम देवी ने पहले अपने पुत्र को तिलक चंदन लगाकर आरती उतारी। प्रदीप कुमार के पिता रामाशीष प्रसाद खेतीहर मजदूर हैं। उनके पास के पास मात्र एक बिगहा जमीन है। वे दूसरे प्रदेशों की कंपनियों में मजदूरी कर बच्चों को अच्छी शिक्षा दिलाने का हमेशा प्रयास करते रहे। प्रदीप कुमार ने बताया कि मेरी सफलता का श्रेय मेरे माता पिता काे जाता है।
दुर्गावती की वर्षा सेकेंड जिला टॉपर
दुर्गावती की वर्षा कुमारी मौर्या सेकंड जिला टॉपर बनी है। वह दुर्गावती यूएमएस कल्याणपुर स्कूल की छात्रा है। जिसे 470 अंक प्राप्त हुए हैं। तृतीय टॉपर हाई स्कूल रामगढ़ का इम्तियाज अंसारी है। जिसे 466 अंक प्राप्त हुए हैं।हाई स्कूल सोनहन की छात्रा रात रानी कुमारी 465 अंक के साथ चाैथी टापर हैै। रामगढ़ हाईस्कूल के संदीप कुमार को 465 अंक प्राप्त हुआ है।
आईआईटी की परीक्षा पास करना मेरा लक्ष्य
अपने लक्ष्य के बारे में उसने बताया कि फिलहाल आईआईटी की परीक्षा में सफलता प्राप्त करना ही मेरा लक्ष्य है। इसके बाद यूपीएससी की तैयारी करूंगा। मेरे पिता मजदूरी करते हैं। यदि सरकार से आर्थिक सहयोग मिला तो मैं आगे बढ़ने का लगातार प्रयास करता रहूंगा। प्रदीप कुमार दो भाई हैं। बड़ा भाई प्रीतम कुमार मैट्रिक में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद पॉलिटेक्निक कर रहा है। प्रदीप कुमार के बड़े पिता मुखिया चंद्रभान राम एवं पूर्व मुखिया राजेश्वर सिंह ने बताया कि आर्थिक तंगी होने के बावजूद प्रदीप के माता-पिता द्वारा बच्चों को शिक्षा दिलाने में कभी कोताही नहीं बरती गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
प्रदीप को मिठाई खिलाते मांता पिता

Post a Comment