वैश्विक महामारी कोरोना के बीच कार्य कर रहे नगर पंचायत निर्मली के सफाईकर्मियों व कार्यालयकर्मियों के बीच साेमवार काे पीपीई किट का वितरण किया गया।इस दौरान मुख्य पार्षद दुलारी देवी, उपमुख्य पार्षद रंजीत नायक, ईओ प्रमोद कुमार रजक, जगरनाथ कामत आदि के संयुक्त नेतृत्व में 35 सफाईकर्मी व 13 कार्यालयकर्मियों के बीच पीपीई किट बांटे गए। मौके पर मुख्य पार्षद ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से बचाव काे लेकर नगर प्रशासन गंभीर है। विभिन्न वार्डाें में चरणबद्ध तरिके से सैनिटाइजर का छिड़काव भी करवाया जा रहा है।

वैश्विक महामारी कोरोना के बीच सफाईकर्मी निष्ठा के साथ कार्य कर रहे हैं। जबकि कार्यालयकर्मी भी निडर हाेकर ससमय ड्यूटी कर रहे हैं। वैश्विक महामारी में भी सफाईकर्मियों ने जिस निष्ठा से कार्य किया है, वह सराहनीय है। इसलिए उनके बीच सुरक्षा के दृष्टिकाेण से पीपीई किट का भी वितरण किया
गया है।
इससे पूर्व साबुन, मास्क, ग्लब्स व सैनिटाइजर सहित अन्य जरूरी सामग्री भी बांटी गई है। वहीं नपं निर्मली के ईअाे श्री रजक ने बताया कि प्रथम चरण में सभी 35 सफाईकर्मी व 13 कार्यालयकर्मी समेत कुल 48 नपंकर्मियाें के बीच पीपीई किट बांटा गया है। वायरस के बचाव काे लेकर कर्मियाें काे संबंधित निर्देश भी दिए गए है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
PPE kits distributed among 48 NP workers.

Post a Comment