प्रखंड क्षेत्र के शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में एक व्यक्ति को कोराना वायरस संक्रमित की पुष्टि होने पर पंचायत के वार्ड नंबर 7, 8, 9 व 10 को बांस वाला लगाकर बैरिकेडिंग किया जा रहा है है।
जानकारी देते आरडीओ अरविंद कुमार, अंचलाधिकारी संजय कुमार व भपटियाही थानाध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बताया कि बीते दिनों पंचायत में एक व्यक्ति में कोरोना वायरस से संक्रमित हाेने की पुष्टि हुई थी। जिसे लेकर जिला पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पंचायत के चार वार्डों को बॉस-बल्ला लगाकर बैरिकेडिंग किया जा रहा है। आरडीओ श्री कुमार ने बताया कि बीते दिनों पंचायत में संक्रमित व्यक्ति बाहर से आए हुए थे। जिसे पंचायत के चार वार्डों के सड़क मार्ग को बॉस से घेरा जा रहा है। ताकि लोगों को सड़क मार्ग से आवाजाही को कम किया जा सके।
उन्होंने लॉकडाउन-4 को लेकर सरकार के निर्देशों का पालन करने, लोगों को सावधानी बरतने, सामाजिक दूरी बनाने, जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने, बार-बार साबुन से हाथ धोने, अपने आसपास साफ-सफाई करने सहित अन्य जानकारियां दी। मौके पर पंचायत के मुखिया सतीश कुमार पांडे, एएसआई दसाई राय सहित पुलिस बल शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four wards sealed after being infected in Shahpur Prithivapatti

Post a Comment