वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण रोकने को लेकर लागू लॉकडाउन की अवधि एवं देर रात तक कर्तव्य पर रहने वाले पदाधिकारी व कर्मचारियों को अल्पाहार व भोजन मिलेगा। इसके लिए सरकार संबंधित पदाधिकारी व कर्मचारियों को 350 रुपए की दर से नगद राशि की भुगतान करेगी। इसको लेकर वित्त विभाग के सचिव (व्यय) राहुल सिंह ने जिलाधिकारी कुंदन कुमार को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि सरकारी कार्य के प्रयोजनार्थ पदाधिकारी व कर्मचारियों को कार्यालय में देर रात तक अथवा अवकाश के दिन कर्तव्य स्थल पर उपस्थित रहने पर अल्पाहार के लिए 100 रुपए व भोजन के लिए 250 रुपया निर्धारित किया गया है। लेकिन अल्पाहार एवं भोजन के लिए निर्धारित राशि का नगद भुगतान करने का प्रावधान नहीं है। लॉकडाउन के कारण भोजन व अल्पाहार संबंधी सभी दुकानें बंद हैं। जिसके कारण भोजन व अल्पाहार उपलब्ध कराने में कठिनाई हो रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment