लोहियानगर में 1- 8 जनवरी-2020 तक चैतन्य भागवत समाज द्वारा श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जाएगा। श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में वृंदावन के कथावाचक राधावल्लभ दासाचार्य दोपहर के 2 बजे से 5 बजे तक कथावाचन करेगें। यह जानकारी आयोजन समिति के अध्यक्ष सह एसएनएनआर कॉलेज के प्राचार्य प्रो अशोक कुमार अमर ने रविवार को आर्यभट्ट कोचिंग संस्थान में आयोजित प्रेसवार्ता में दी है। उन्होंने बताया कि 1 जनवरी को स्थानीय सांसद सह केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का उद्घाटन करेगें। उन्होंने कहा कि इसका एक मात्र उद्देश्य है कि नववर्ष की शुरूआत विश्व की अनमोल ग्रंथ श्रीमद भागवत कथा में बताए गए जीवन मूल्यों के श्रवण से प्रारंभ हो। मौके पर चैतन्य भागवत समाज के संरक्षक डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि एक दशक से जिला मुख्यालय में बीपी इंटर स्कूल परिसर, रामदीरी, बीहट सहित अन्य क्षेत्रों में कथावाचन हुआ है। इसी क्रम में लोहियानगर में भगवत कथा वाचन का निर्णय लिया गया है। इस दौरान जगद्गुरू श्री राधावल्लभ दासाचार्य द्वारा श्रीमद भागवत कथा के उपक्रम, उद्वेश्य, महिमा, महत्व, भक्तों का कष्ट निवारण, गोकर्णोपाख्यान, महाभारत युद्धोपरांत भीष्म को दिए गए उपदेश, परीक्षित महाराज का जन्म, वैराग्य, ऋषि कुमार का शाप व शुकदेव जी का आगमन, जिज्ञासा, कृष्ण के विराटरूप का चर्चा, सृष्टि प्रकरण को विस्तार से बातों को रखेगें।

मौके पर ये भी थे उपस्थित

इस अवसर पर आयोजन समिति से जुड़े पूर्व पार्षद ब्रजेश कुमार प्रिंस, डा जितेंद्र कुमार, डॉ मुरारी मोहन, डॉ के राजन, रामविनोद प्रसाद सिंह, मिथलेश झा, विशाल कुमार सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment