

परीक्षा को लेकर बनाए गए 10 केन्द्रों पर सुरक्षा के थे व्यापक इंतजाम
आरएमके स्कूल में परीक्षा देने के बाद बाहर निकलते परीक्षार्थी।
बस स्टैण्ड से लेकर शहर के चौक चौराहों तक दंडाधिकारी की थी तैनाती
पुलिस अवर सेवा आयोग परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक प्रबंध कर रखे थे। बस स्टैण्ड से लेकर शहर के हर चौक चौराहों पर दंडाधिकारी की तैनाती की गयी थी। बांका के कटोरिया बस स्टैण्ड व पुरानी बस स्टैण्ड पर परीक्षार्थी को परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। वहीं बाराहाट, ढ़ाकामोड़ व समुखिया मोड़ पर पुलिस बल की तैनाती की गयी थी। वहीं सभी परीक्षा केन्द्रों के मुख्य गेट पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम थे। हर परीक्षार्थी को मेन गेट पर ही चेक कर परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जा रहा था। पुलिस अवर सेवा आयोग परीक्षा को लेकर अनुमंडल परिसर स्थित कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया था। जहां परीक्षा के पल-पल की जानकारी साझा की जा रही थी।
जिले के इन केंद्रों पर इतने परीक्षार्थी हुए उपस्थित
सार्वजनिक इंटर कॉलेज समुखिया - 712
डिग्री कॉलेज समुखिया मोड़ - 1078
मोहनपुर स्कूल, बाराहाट - 816
चमन साह स्कूल, जगतपुर - 907
एसकेपी विद्या विहार, बांका - 708
टीआरपीएस कॉलेज, ककवारा - 536
हरिहर चौधरी हाई स्कूल, बाराहाट - 708
आरएमके हाई स्कूल, बांका - 787
एमएवाई कॉलेज, ढाकामोड़ - 973
एमएसीपीवाय कॉलेज ढाकामोड़ - 1430
एसकेपी स्कूल में जांच करते दंडाधिकारी सह बीडीओ विजय कुमार।
उत्तर पुस्तिका को सील कर कंट्रोल रूम में जमा कराया
कदाचारमुक्त पुलिस अवर सेवा आयोग परीक्षा संपन्न होने के उपरांत जिले भर में बनाये गये 10 परीक्षा केंद्रों से उत्तर पुस्तिका को अनुमंडल परिसर स्थित कंट्रोल रुम में जमा कराया गया। जिसके बाद यहां सारे उत्तर पुस्तिका को सील करते हुए जिला कोषागार में जमा कराया गया। जहां से 23 दिसंबर को सारे उत्तर पुस्तिका को पटना भेजा जाएगा। नोडल पदाधिकारी फिरोज अख्तर ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से परीक्षा को संपन्न करा लिया गया है। जिसमें 89.20 प्रतिशत परीक्षार्थियाें ने हिस्सा लिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment