इससे बीते करीब एक सप्ताह से जारी पछुआ हवा के कारण जारी कनकनी में भी कमी आई है। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है। इस बीच न्यूनतम तापमान में भी सुधार होता दिखाई दे रहा है। वहीं रविवार को जिले का अधिकतम तापमान सामान्य से 22 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया।
जबकि शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 20 एवं न्यूनतम 9 डिग्री सेल्सियस रहा। इससे लोगों को कुछ हद तक ठंड से राहत मिली। लेकिन कुहासे के कारण वाहन चालकों की परेशानी बढ़ गई है। इधर, मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार जिले में न्यूनतम तापमान में अब लगातार सुधार होने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिनों तक कुहासा छाया रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले चार दिनों तक छाया रहेगा कुहासा, वाहन चालकों की बढ़ी परेशानी, ठंड से आम जन जीवन अस्त-व्यस्त
सर्दी मे ब्रेन स्ट्राेक व हार्ट अटैक का बढ़ जाता है ज्यादा खतरा
सर्दी बढ़ने के साथ ही ब्रेन स्ट्रोक व हार्ट अटैक का खतरा बढ़ जाता है। सर्दी के मौसम में 50 से उपर के उम्र के लोगों में ब्रेन स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। ब्रेन स्ट्रोक में दिमाग का नस अचानक काम करना बंद कर देती है। सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ. जितेन्द्र प्रसाद ने कहा कि इस माैसम में बच्चें और बुजुर्गो को बच कर रहना चाहिए। ऐसे ठंड में शिशुओं की देखभाल ज्यादा करने की जरूरत होती है। ठंड में पूरे शरीर को गर्म कपड़ों सक ढक कर रखना चाहिए। खाने में खाना व पानी का उपयोग गर्म ही करना चाहिए। ऐसे माैसम में कोल्ड डायरिया, बुखार,सर्दी, खांसी, सांस संबधित बीमारियां ज्यादा होती है। ऐसा होने पर तुरंत चिकित्सक के पास जाएं।
पांच दिनों का संभावित तापमान
दिन अधिकतम न्यूनतम
सोमवार 25 डिग्री 9 डिग्री
मंगलवार 25 डिग्री 12 डिग्री
बुधवार 22 डिग्री 10 डिग्री
गुरूवार 23 डिग्री 10 डिग्री
शुक्रवार 22 डिग्री 9 डिग्री
सोमवार को एक से वर्ग आठ तक के लिए स्कूल बंद
डीएम ने डीईओ को शीतलहर को देखते हुए सोमवार को सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के वर्ग 1 से 8 तक के कक्षा को बंद करने का निर्देश जारी किया है। वहीं कक्षा 9 से 12 तक की कक्षाएं को खुला रखने का आदेश दिया है।
अभी हवा में नमी रहेगी


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment