सिटी रिपोर्टर| औरंगाबाद ग्रामीण

ईस्टर्न इंडिया के सर्वोत्तम कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व द्वारा शहर के नगर भवन में सूबे के छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एक्जाम (मीटर) आयोजित किया गया था। मीटर 2020 परीक्षा बिहार के सभी 38 जिलों के साथ-साथ झारखंड के 16 जिलों में भी आयोजित की गई थी। मीटर में शामिल हुए औरंगाबाद जिले के कक्षा सातवीं से 11वीं तक के छात्रों के परिणाम की घोषणा मेंटर्स एडुसर्व द्वारा आयोजित मीटर सेमिनार में किया गया। इसमें जिले के श्वेताभ श्रीवास्तव, आकाश कुमार व अंकित कुमार ने टॉप स्थान प्राप्त किया है। सेमिनार में मेंटर्स के एक्सपर्ट गुरु ने जेईई व मेडिकल परीक्षाओं की तैयारी करने के सही तरीके से संबंधित फार्मूले को छात्रों एवं अभिभावकों को बताया। मीटर में शामिल हुए छात्रों को अपने राज्य भर के मेधावी छात्रों के साथ प्रतियोगिता का अवसर मिला। संस्थान द्वारा मीटर से चयनित प्रतिभावान मेधावी छात्र-छात्राओं को संस्थान की ओर से लगभग 20 करोड़ तक की छात्रवृत्ति एवं प्रोत्साहन पुरस्कार दिए गए हैं। जिसमें 11 करोड तक की छात्रवृत्ति, चार करोड़ तक का प्रोत्साहन नगद पुरस्कार एवं छात्र-छात्राओं के आवासीय व्यवस्था पर पांच करोड़ तक की छात्रवृत्ति शामिल है। संस्थान के निदेशक आनंद जायसवाल का कहना है कि मेंटर्स एडुसर्व टैलेंट रिवार्ड एक्जाम (मीटर) से चयनित छात्र-छात्राओं को इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की तैयारी मेंटर्स एडुसर्व संस्थान की ओर से राष्ट्रीय स्तर के अनुभवी शिक्षकों की टीम कराएगी। उनका कहना है कि सूबे में प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं की कमी नहीं है लेकिन सही मार्गदर्शन के अभाव में राज्य के अधिकांश छात्र यहां से पलायन कर जाते हैं। मीटर के माध्यम से चयनित छात्रों को अपने ही राज्य में देश के महत्वपूर्ण संस्थानों में दी जाने वाली सारी सुविधाएं प्रदान की जाएगी। कहा कि मेंटर्स एडुसर्व में सत्र 2020-21 के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। किसी भी तरह की जानकारी के लिए छात्र मोबाइल नंबर 9569668800 या 7544015993 पर संपर्क कर सकते हैं।

जिले के छात्र-छात्राएं व अभिभावक



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aurangabad(Bihar) News - talent awarded by mentors eduserve talent reward exam 2020

Post a Comment