पटना. पटना समेत पूरा प्रदेश ठंड की चपेट में है। मंगलवार सुबह पटना में घना कोहरा दिखा। सुबह राजधानी का न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। इस बीच, मौसम विभाग ने अगले 48 घंटे के लिए पूरे बिहार में ठंड, शीतलहर और घने कोहरे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ठंड से राज्यभर में सोमवार को 26 लोगों की जान चली गई।

शीतलहर की चपेट में आने से अकेले सीतामढ़ी में 5 लोगों ने दम तोड़ दिया। सासाराम और मुजफ्फरपुर में 3-3, पटना के नौबतपुर, सारण व समस्तीपुर में 2-2 और बेगूसराय, गया, कैमूर, गोपालगंज, बिहारशरीफ व दरभंगा में 1-1 व्यक्ति की मौत हो गई। जमुई, बांका और खगड़िया में भी एक-एक की मौत की सूचना है।

पूर्णिया में सोमवार को कोल्ड डे रहा, जबकि भागलपुर और गया शीतलहर से जूझते रहे। न्यूनतम तापमान के मामले में गया का पारा जम्मू के बराबर रहा। दोनों जगहों पर न्यूनतम पारा 2.4 डिग्री जबकि अधिकतम पारा गया में 12.8 और जम्मू में 10.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। पटना में न्यूनतम पारा रविवार की तुलना में 0.6 बढ़कर 7.4 डिग्री हो गया। दोपहर बाद चटक धूप निकलने से अधिकतम तापमान रविवार की तुलना में 0.5 डिग्री बढ़कर 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। बावजूद ठंड से राहत नहीं मिली।

पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव घटने पर साफ होगा मौसम
पछुआ हवाओं से पटना सहित सूबे के दक्षिण-मध्य व दक्षिण-पूर्व के जिले गया, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, कटिहार, भागलपुर, बांका, मुंगेर, बेगूसराय, लखीसराय, नवादा में 5 तक निजात की उम्मीद नहीं है। मौसम विभाग के मुताबिक के बाद हिमालय के तलहटी क्षेत्रों में पड़ने वाले पश्चिमी विक्षोभ का यदि बिहार पर कोई असर नहीं होगा तो आने वाले दिनों में मौसम साफ रहेगा। इसके साथ ही 89 फीसदी आर्द्रता रहने से हर दिन की तरह ही मंगलवार को भी सुबह कोहरा रहेगा, जिससे विजिबिलिटी 100 से 290 मीटर तक रहने की संभावना है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
मंगलवार सुबह पटना में छाया घना कोहरा।

Post a Comment