सहायक निदेशक ने किया बुनियाद केंद्र का निरीक्षण

भास्कर न्यूज| अरेराज

सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक धीरज कुमार ने गुरुवार को नवनिर्मित बुनियाद केंद्र का निरीक्षण किया। यह केंद्र पहले से रेफरल अस्पताल में चल रहा था। उन्होंने बुनियाद केंद्र के कर्मियों के कार्यों की समीक्षा भी की। उन्होंने बुनियाद केंद्र में बनाए गए सभी विभागों में जाकर प्रगति रिपोर्ट को देखा और संबंधित कर्मियों को अपना बेहतर देने का निर्देश दिया। उन्होंने बताया कि एसएसपी एवं एमआईएस के प्रतिनिधि को सप्ताह में बुनियाद केंद्र पर आकर पेंशन की समस्याओं का निदान करने के लिए पत्र लिखा जाएगा। उन्होंने बुनियाद कर्मियों को जल जीवन हरियाली, जल संचयन एवं पर्यावरण संतुलन के लिए लोगों को जागरूक करने का निर्देश दिया। बुनियाद केंद्र पर आए मरीज एवं अभिभावकों को बताया कि पानी सोना और चांदी से भी कीमती है। इसे जरूरत भर उपयोग में लाए। इसका दुरुपयोग कदापि न करें। क्योंकि जल जीवन रक्षी है और इसका भूगर्भ आयतन धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। उन्होंने कर्मियों से कहा कि कर्मी अपने कार्य सीमा के बाहर भी सामाजिक कार्यों में हिस्सा लें। इससे बुनियाद केंद्र का परफॉर्मेंस सराहनीय होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment