सिटी रिपोर्टर| साहेबपुरकमाल

प्रखंड क्षेत्र के मुंगेर राजघाट गंगा नदी पर बने रेल सह सड़क पुल के उत्तरी छोर पर मल्हीपुर के समीप अप्रोच रोड 333बी से यू आकार में फ्लाइओवर का निर्माण कर सनहा-गोरगामा बांध सह रेल गाइड बांध पर बायपास सड़क निर्माण कराने को लेकर बुद्धिजीवी किसान संघर्ष समिति के सदस्यों ने डीएम अरविंद कुमार वर्मा से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। इस संबंध में जदयू नेता सह बुद्धिजीवी किसान संघर्ष समिति के अध्यक्ष नवल कुमार ने बताया कि डीएम 25 दिसंबर को जन जीवन हरियाली यात्रा कार्यक्रम के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने डीएम के समक्ष इस मांग को रखा। डीएम ने हमारी मांग को पूरा करने का आश्वासन दिया और एक लिखित आवेदन देने को कहा। उन्होंने बताया कि डीएम से मिले आश्वासन के बाद संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल में शामिल समिति के सचिव राम कुमार सिंह, शकुंतला गुप्ता, शंभू शरण कर्मशील, शिवशंकर चन्द्रवंशी एवं उदय राय बेगूसराय पहुंचे जहां डीएम से मिलकर इस मांग के संबंध में ज्ञापन सौंपा। समिति के सचिव राम कुमार सिंह ने बताया कि रेल सह सड़क पुल के लिए बनने वाला अप्रोच पथ मल्हीपुर के समीप से हीराटोल एनएच 31 तक प्रस्तावित है जो पुल के आसपास के इलाके के अलावे बलिया तक में बसे लाखों लोगों के लिए काफी कष्टकारी साबित हो रहा है।

फ्लाईओवर निर्माण को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपने पहुंचे लोग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - memorandum submitted to dm for flyover construction on munger rail cum road bridge

Post a Comment