बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के ब्रह्मोतरा गांव के संत कबीर आश्रम के महंथ डॉ. राजबीर साहेब के निधन पर बीती शनिवार की संध्या पूजा व आरती के बाद साधु भंडारा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर रविवार को रोसड़ा (समस्तीपुर) के संत कबीर आश्रम के आचार्य महंथ विघानंद शास्त्री ने कबीर पंथियों को आयोजित कबीर कथा का रसपान कराते हुए कहा कि कबीर के विचारों से ही संसार में मानव का कल्याण संभव है। उन्होंने कहा कि समाज में अमन-चैन, भेदभाव, गैर बराबरी एवं समानता संत कबीर के बताए गए मार्ग पर ही चलकर प्राप्त किया जा सकता है। मौके पर बालबोध साहेब, कामेश्वर साहेब, सत्य प्रकाश, शोभित साहेब, नन्दलाल, रामदेव, सूर्यनारायण साहेब, नन्कू साहेब, सुशील, बिजय ने अपने विचार व्यक्त किए।

प्रवचन देते शस्त्री।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Benipatti News - human welfare can be done in the world only by the thoughts of kabir shastri

Post a Comment