राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सात दिवसीय शिविर के समापन पर स्वंयसेवकों का पथ संचलन निकाला गया। भव्य तरीके से एक तरह के गणवेष से सुज्जित संघ के सदस्यों का पथ संचलन देखते बन रहा था। पथ संचलन विद्यालय परिसर से निकल कर चांदनी चौक होते हुए बीहट बाजार के रास्ते रामजानकी मंदिर के रास्ते एन एच 31 होते हुए पुनः विद्यालय परिसर पहुंचा। जहां सात दिवसीय प्राथमिक संघ शिक्षा वर्ग का समापन समारोह पूर्वक किया गया। महात्मा गांधी उच्च विद्यालय बीहट में आयोजित वर्ग में समापन समारोह को संबोधित करते हुए उत्तर बिहार प्रांत के सह-प्रांत कार्यवाह जीवन ने कहा कि आज देश में सांस्कृतिक प्रदूषण फैल रहा है। देश बाहरी रूप से मजबूत हो चुका है लेकिन आंतरिक शत्रुओं से खतरा बना हुआ है, जिससे बचाने की जरूरत है। हमारे शत्रु समाज को तोड़ने का कार्य कर रहे हैं, जिससे बचाना अति आवश्यक है। हर अक्षर मंत्र है और हर व्यक्ति योग्य है। जरूरत है उसे सही ढंग से तैयार करने की। उन्होंने कहा कि संघ की शाखा में व्यक्ति निर्माण का कार्य होता है। यहां किसी के साथ जाति, रंग या अमीर-गरीब के साथ विभेद नहीं किया जाता है। छोटे-छोटे खेलों के माध्यम से संस्कार का निर्माण किया जाता है। उन्होंने कहा कि संघ को दूर से मत देखिए। संघ को नजदीक आकर ही समझा जा सकता है। जब सब मिलकर समाज के उत्थान की बात करेंगे तो तभी संघ के अनूरूप समाज का निर्माण होगा और हमारा समाज परम वैभव को प्राप्त होगा। उन्होंने सीएए पर चर्चा करते हुए कहा कि सीएए से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। धर्म के आधार पर पड़ोसी देशों के प्रताड़ित अल्पसंख्यक जो भाग कर भारत आ गए हैं, उन्हें नागरिकता देने की बात होगी। इसके लिए भ्रम फैलाया जा रहा है। स्वागत भाषण व धन्यवाद ज्ञापन ब्रजेश कुमार ने किया।

बीहट में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पथ संचलन में मौजूद स्वयंसेवक।

ये लोग थे मौजूद

समारोह में क्षेत्र शारीरीक प्रमुख अरूण कुमार, बेगूसराय विभाग संघ चालक कुमार सुशील, प्रांत सामाजिक समरसता प्रमुख अमरेंद्र कुमार लल्लू बाबू, विभाग प्रचारक अरविंद, जिला संघ चालक मनोरंजन कुमार, वर्ग कार्यवाह व जिला कार्यवाह राजेश कुमार राजू, भाजपा नेता रामलखन सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकिशोर सिंह, आशुतोष पोद्दार हीरा, वनवासी कल्याण आश्रम के जिलाध्यक्ष शंभू कुमार, प्रेमशंकर कुमार, मनोज सिंह, पूर्व कॉलेज अध्यक्ष ऋषिराज कुमार सहित अन्य मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - life and cultural pollution spreading within the country

Post a Comment