फुल्लीडुमर | फुल्लीडुमर अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार सिंह के कार्यालय में कमजोर एवं अपरिपक्व नवजात शिशुओं एवं उनकी माताओं की देखभाल को ले विशेष बैठक आयोजित की गई। चिकित्सा पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक मंे बताया गया कि नवजात शिशुओं की देखभाल के लिए उसके वजन, विकास आदि के लिए आंगनबाड़ी सेविका को घर-घर जाकर विजिट करने का निर्देश दिया गया है। बैठक में सीडीपीओ मीना कुमारी, महिला पर्यवेक्षिका राजकुमारी के अलावा केयर इंडिया के प्रबंधक मयूर कुमार, बीसीएम संजय कुमार एवं जीविका के संजीव वर्मा मौजूद रहे।

लंबित मामलों का जल्द करें निपटारा: एसआई

बाराहाट | सर्किल इंस्पेक्टर गोपाल प्रसाद सिंह ने बाराहाट थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना के विधि व्यवस्था के साथ-साथ थाना के अभिलेख एवं पंजी संधारण को लेकर निर्देश दिया। वहीं लंबित कांडों के निष्पादन के अलावे वारंटी एवं फरार चल रहे अभियुक्तों के गिरफ्तारी पर विशेष जोर दिया । साथ ही लंबित कांडों का निपटारा कर 5 दिनों के अंदर रिपोर्ट साैंपने की बात बताई। जांच के दौरान छबीला शर्मा, एसआई प्रमोद सिंह, इंद्र देव राय, महेंद्र राय, राजेंद्र यादव, प्रमोद दास, शिवराज ऊराव को निर्देश देते हुए बताया गया कि जिस अधिकारी के पास लंबित मामला फंसा हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment