क्या है आयुष्मान भारत योजना : आयुष्मान भारत योजना या प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, भारत सरकार की एक स्वास्थ्य योजना है, जिसे 1 अप्रैल 2018 को पूरे भारत में लागू किया गया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 सितंबर 2018 को झारखंड की राजधानी रांची से इस योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर लोगों (बीपीएल धारक) को पांच लाख रुपए तक का स्वास्थ्य बीमा मुहैया कराया जाता है। प्रधानमंत्री की इस योजना के तहत करीब 1300 बीमारियों का इलाज मुफ्त में होता है। इसमें कैंसर, हृदय की सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, रेडियोलॉजी जैसी गंभीर और महंगी बीमारियों को भी शामिल किया गया है। डिलीवरी की सुविधा, नवजात और बच्चों के स्वास्थ्य, किशोर स्वास्थ्य सुविधा, कॉन्ट्रासेप्टिव सुविधा और संक्रामक, गैर संक्रामक रोगों के प्रबंधन की सुविधा, आंख, नाक, कान और गले से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए अलग से यूनिट होगी। बुजुर्गों का इलाज भी करवाया जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment