काजीचक माेहल्ला स्थित मंदिर में मूर्ति चाेरी की जांच करने पुलिस पदाधिकारियों के साथ जाते सिटी एसपी।

सिटी रिपाेर्टर| भागलपुर

काजीचक स्थित स्वामी हंसकला मंदिर (ठाकुरबाड़ी) से मंगलवार की रात चोरी हुईं अष्टधातु की मूर्तियाें काे बरामद कर चाेराें का पता लगाने के लिए पुलिस ने शुक्रवार काे डाॅग स्क्वॉयड की मदद ली। खाेजी कुत्ते ने मंदिर के चाराें तरफ घूम कर टाेह लेने की काेशिश की। इस दाैरान एक टीशर्ट मिला है। अाशंका जताई जा रही है कि टीशर्ट चाेर का हो सकता है।

स्वान दस्ता गुड़हट्टा चाैक से जरलाही की अाेर गया। इसके उधर जाने के बाद आशंका पर पुलिस की जरलाही के दागी युवकाें पर विशेष नजर रख रही है। सिटी एसपी सुशांत कुमार सराेज ने सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, माेजाहिदपुर थानेदार प्रमाेद कुमार साह, बबरगंज थानेदार पवन कुमार के साथ पूरे मंदिर क्षेत्र का जायजा लिया। इस दौरान मंदिर कमेटी के सदस्याें को सिटी एसपी ने सीसीटीवी लगवाने को कहा। मौके पर मंदिर कमेटी ने सुरक्षा पर सवाल उठाया, कहा कि यहां पर सुरक्षा को कोई प्रबंध नहीं किए हैं। पुलिस ने मंदिर के पुजारी समेत अन्य लाेगाें से कई जानकारी ली। पुलिस इस घटना में लाेकल लाइनर की बात मान रही है। चाेरी की प्राथमिकी पवन कुमार गुप्ता ने दर्ज कराई है। अावेदन में काेषाध्यक्ष संजय कुमार साह का भी हस्ताक्षर है। पवन कुमार गुप्ता मंदिर के सचिव भी हैं। चाेरी हुई राम जानकी की मूर्ति डेढ़ फीट ऊंची थी। राम जानकी की दाे अलग-अलग मूर्ति का वजन पांच से छह किलाे प्रति मूर्ति थी। लड्डू गाेपाल की मूर्ति नाै इंच की थी। जिसका वजन भी ढाई किलाे के करीब था। केस की जांच माेजाहिदपुर थाने के एएसअाई पुरुषाेत्तम झा कर रहे हैं। सिटी एसपी ने माेजाहिदपुर व बबरगंज थानेदार को चाेरों को गिरफ्तार करने और मर्तियों को बरामद करने का टास्क दिया है। उन्हाेंने कहा कि चाेराें का सुराग जल्द मिल जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhagalpur News - police help lee dog squad to search for clues of idol chariots got a t shirt

Post a Comment