बांका शहर के एक निजी होटल में रविवार को व्यवसायी से उद्यमी बनने के लिए अगला कदम कार्यक्रम को लेकर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। सेमीनार में सॉफ्टवेयर इस्तेमाल के व्यवसायी अनुभव को कैसे पूर्ण रूप से परिभाषित करें, इस विषय पर चर्चा की गई। इसका आयोजन में भागलपुर की उभरती आईटी कम्पनी इन्टिजर टेक्नोलॉजी एंड सोलुसंस प्राइवेट लिमिटेड ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में शहर के प्रमुख व्यवसायियों ने अपनी - अपनी भागीदारी सुनिश्चित की। कार्यक्रम के शुरुआत में इन्टिजर के फाउंडर डायरेक्टर अजीत कुमार ने आगत अथितियों का स्वागत किया। तत्पश्चात उन्होनें बताया कि कैसे बिहार के व्यवसायी आईटी के इस्तेमाल से एक बड़े उद्यम की स्थापना कर सकते हैं। उनके सहयोग में बिहार की ही कम्पनी इन्टिजर उनके शहर में उनके व्यवसाय के अनुसार सॉफ्टवेयर बना कर दे रही है । इन्टिजर के बिज़नस डेवलॉपमेंट डायरेक्टर रॉकी कुमार ने बांका शहर के व्यवसायियों के लिए सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की जरुरत और फायदों को समझाया।

सेमीनार में पत्रकार हिमाशु शेखर, पंकज दास, डायरेक्टर के. पी. ऑटोमोटिव, कृष्णा कान्त, डायरेक्टर स्कैनेक्स कंप्यूटर, मनोज भगत डायरेक्टर लिटिल मिलेनियम स्कूल ने भी व्यवसाय में सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल की आवश्यकता को उपस्थित लोगों के समझ रखा। वहीं इन्टिजर के सरल एकाउंटिग सॉफ्टवेयर पूर्णांक के निर्माण के लिए कंपनी को धन्यवाद दिया। सेमीनार के समापन के पहले इन्टिजर टीम के सदस्यों को पुरुस्कृत भी किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित अतिथिगण।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Banka News - in the seminar told how to use it to set up big businesses in the state

Post a Comment