सिटी रिपोर्टर। औरंगाबाद ग्रामीण

औरंगाबाद के सांसद सुशील कुमार सिंह ने गुरुवार को सदर अस्पताल में भर्ती मरीजों के बीच फल का वितरण किया। यह फल वितरण कार्यक्रम सांसद ने अपने पिता सह पूर्व सांसद व लोकप्रिय जननेता स्व. रामनरेश सिंह उर्फ लूटन बाबू की 21वीं पुण्यतिथि पर किया। इसके बाद सांसद आवास पर जिला नागरिक परिषद औरंगाबाद के द्वारा एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन सांसद सुशील कुमार सिंह, नगर परिषद अध्यक्ष उदय गुप्ता, प्रो टीएन सिन्हा, प्रो डॉ. सीएस पांडेय, कृष्णवल्लभ सिंह उर्फ बबुआ जी, अशोक सिंह समेत अन्य लोगाें ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर किया। इसके बाद सभी अतिथियों व अन्य लोगों ने बारी-बारी से स्व. लूटन बाबू के तैलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम का संचालन जिला नागरिक परिषद के अध्यक्ष सुभाष चन्द्र त्रिवेदी ने किया।

एमजी रोड का रामनरेश सिंह पथ में किया नामांकरण

कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष ने कहा कि पूर्व सांसद रामनरेश सिंह ने औरंगाबाद के लिए कई विकास कार्य किए। साथ ही वे हमेशा गरीबों व असहायों की मदद करते थे। इसे देखते हुए उनके सम्मान में शहर के एमजी (महाराजगंज) रोड का रामनरेश सिंह पथ नामांकरण किया गया। वहीं कार्यक्रम में राजेन्द्र बाल उद्यान के समीप रामनरेश सिंह की आदमकद प्रतिमा लगाने व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा इसका अनावरण कराने की बात कही गई। साथ ही पूर्व सांसद के पुण्यतिथि पर समाज में बेहतरीन कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित करने की बात कही गई। अध्यक्ष सुभाष चन्द्र त्रिवेदी ने कहा कि अगले वर्ष तक रामनरेश सिंह की जीवनी पर आधारित एक पुस्तक भी प्रकाशित हो जाएगी।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद

कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि अश्विनी सिंह, रेडक्रॉस चेयरमैन सतीश सिंह, डॉ. रवि रंजन, प्राचार्य रमेश कुमार, मितेन्द्र सिंह, महेन्द्र पांडेय, रविन्द्र सिंह, जितेंद्र पासवान, आकाश कुमार, प्रो शिवपूजन सिंह, संरक्षक श्याम किशोर प्रसाद, पंडित सुरेंद्र मिश्र सहित अन्य मौजूद थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते सांसद व शामिल लोग।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aurangabad(Bihar) News - mp distributed fruits among patients

Post a Comment