सिटी रिपोर्टर। औरंगाबाद ग्रामीण

औरंगाबाद के चंदन कुमार ने देहरादून में आयोजित आठवां कराटे चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य व जिले का नाम रोशन किया है। उसके इंस्ट्रक्टर प्रशांत कुमार ने बताया कि चंदन लपुरा गांव निवासी गणेश रजक का पुत्र है और शुरु से ही कराटे का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए वह कड़ी मेहनत करता रहा है। उन्होंने औरंगाबाद में भी इस तरह की खेल प्रतियोगिता आयोजित कराने की मांग पदाधिकारियों से की है। देहरादून में उक्त प्रतियोगिता समुराई डोजो इंडिया के तत्वावधान में सिहान अरविंद कुमार कोटनाला द्वारा 21 व 22 दिसंबर को आयोजित किया गया था। जिसमें लगभग 10 राज्य की टीमों ने भाग लिया। चंदन कुमार ने झारखंड टीम के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया और अंडर 65 किलो भार वर्ग के कुमिते में भाग लेकर स्वर्ण पदक जीता। चंदन की जीत पर झारखंड सचिव नारायण कुमार महतो, टीम कोच रमेश कुमार महतो व खिलाडी इंस्ट्रक्टर प्रशांत कुमार समेत टीम के अन्य खिलाड़ी टेकलाल ठाकुर, सुधा मुर्मू, विशाल कुमार, कैफ आलम, राकेश कुमार, विकास कुमार ने शुभकामनाएं दी है। कहा कि बीते कुछ वर्षों से चंदन बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और हमें भरोसा है कि आने वाले दिन में यह राज्य के साथ-साथ देश का भी नाम जरूर रोशन करेगा।

स्वर्ण पदक के साथ औरंगाबाद के चंदन कुमार (दाएं)।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Aurangabad(Bihar) News - chandan named the district a gold medal winner in karate championship

Post a Comment