प्रखंड व अंचल कार्यालय में चार दिनों से बिजली आपूर्ति बंद होने से सभी कार्य बाधित है। जिस कारण आरटीपीएस काउंटर व आधार कार्ड बनाने वाला काउंटर बंद है।

जहां आय, आवास, जन्म-मृत्यु, दाखिल खारिज व आधार कार्ड बनाने का कार्य बंद है। सुदूर गांव से आने वाले लोग बिना काम कराए वापस लौट रहे हैं। आवास पर्यवेक्षक छोटेलाल राम ने बताया सभी काम ऑनलाइन हो रहा है। मैनुअल काम बंद हो गया है। बिजली नहीं होने से सभी काम बंद है। सरपंच प्रमोद साह, पप्पू ठाकुर, उप मुखिया नंद किशोर दुबे, उमेश राय ने बताया कि तीन दिनों से शौचालय के भुगतान का स्टेटस जानने के लिए प्रखंड कार्यालय जा रहे हैं। परंतु बिजली नहीं होने के कारण वापस लौट आते हैं। प्रशिक्षु एसडीएम सह बीडीओ अमृता कुमारी ने बताया कि विभाग के कनीय अभियंता को सूचना दे दी गई है। जल्द ही बना दिया जाएगा।

बंजरिया का खाली पड़ा आरटीपीएस काउंटर।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment