एसकेपी विद्या विहार राजपुर आवासीय विद्यालय में त्रिदशक से अनवरत बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के तर्ज पर एसआरएम एजुकेशनल ट्रस्ट के तहत निदेशक रविंद्र प्रसाद सिंह चौहान ने विशनपुर पंचायत सहित अन्य पंचायत के विभिन्न गांवों के दलित व महादलित परिवार वालों के बीच सामाजिक हित के लिये नये कंबल का वितरण अपने हाथों से किया।
शिक्षा जगत के साथ-साथ बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के तर्ज पर मानव जीवन में कार्य करने के लिए जो समय मिला है, उसका मानव सदैव परोपकार व कल्याणार्थ में विशेषकर ध्यान देना चाहिये। ट्रस्ट के निदेशक रविंद्र प्रसाद ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, सच्चे व अच्छे कर्मों की प्रधानता मानव जीवन का लक्ष्य है, जो जिस रूप में हैं, जहां हैं सदा सत्कर्म करते रहें। उचित समय पर उपयोगी दान ही महादान है। इसे समय- समय पर यथासंभव करते रहना ही मानव जीवन का लक्ष्य है। इसमें दर्जनों गांवों के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा भी दिया जाता हैं। जो एसआरएम ऐडुकेशनल ट्रस्ट के तहत एसकेपी में चल रहा है। इसमे विशनपुर पंचायत के राजपुर, रामनगर, अंतीचक, कंझिया, इंद्रसेना, डुबौनी, पतवै, मंझगाय सहित सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों ने कंबल प्राप्त किया। इस अवसर पर कंबल वितरण में बीडी एकाडेमी के निदेशक विराट कुमार सिंह, एसकेपी विद्या विहार राजपुर के प्राचार्य मानस पाठक, सुभाष प्रसाद सिंह, विनय प्रसाद सिंह, नकुल प्रसाद सिंह, सिकंदर प्रसाद सिंह, रविंद्र झा, जवाहर प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, मुकुंद मोहन झा सहित कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
एसकेपी स्कूल में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण करते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शिक्षा जगत के साथ-साथ बहुजन हिताय व बहुजन सुखाय के तर्ज पर मानव जीवन में कार्य करने के लिए जो समय मिला है, उसका मानव सदैव परोपकार व कल्याणार्थ में विशेषकर ध्यान देना चाहिये। ट्रस्ट के निदेशक रविंद्र प्रसाद ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है, सच्चे व अच्छे कर्मों की प्रधानता मानव जीवन का लक्ष्य है, जो जिस रूप में हैं, जहां हैं सदा सत्कर्म करते रहें। उचित समय पर उपयोगी दान ही महादान है। इसे समय- समय पर यथासंभव करते रहना ही मानव जीवन का लक्ष्य है। इसमें दर्जनों गांवों के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा भी दिया जाता हैं। जो एसआरएम ऐडुकेशनल ट्रस्ट के तहत एसकेपी में चल रहा है। इसमे विशनपुर पंचायत के राजपुर, रामनगर, अंतीचक, कंझिया, इंद्रसेना, डुबौनी, पतवै, मंझगाय सहित सैकड़ों गांवों के हजारों लोगों ने कंबल प्राप्त किया। इस अवसर पर कंबल वितरण में बीडी एकाडेमी के निदेशक विराट कुमार सिंह, एसकेपी विद्या विहार राजपुर के प्राचार्य मानस पाठक, सुभाष प्रसाद सिंह, विनय प्रसाद सिंह, नकुल प्रसाद सिंह, सिकंदर प्रसाद सिंह, रविंद्र झा, जवाहर प्रसाद सिंह, सच्चिदानंद सिंह, अशोक कुमार सिंह, अनिल कुमार सिंह, हरिशंकर सिंह, मुकुंद मोहन झा सहित कई लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे।
एसकेपी स्कूल में जरूरतमंद लोगों को कंबल का वितरण करते।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق