सिटी रिपोर्टर| साहेबपुरकमाल

बिहार राज्य पेंशनर समाज के संयुक्त सचिव कपिलदेव राय का निधन 25 दिसंबर को हो गया। वे भागलपुर के रहने वाले थे। उनके आकस्मिक निधन पर बिहार पेंशनर समाज के साहेबपुर कमाल प्रखंड शाखा ने गहरा शोक प्रकट किया है। प्रखंड शाखा साहेबपुर कमाल के पूर्व सचिव सह बेगूसराय के पूर्व जिला प्रतिनिधि रामजी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि वे संगठन के अत्यन्त ही ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ एवं सजग प्रहरी के साथ-साथ पथ द्रष्टा भी थे। इनके निधन से पेंशनर समाज को अपूर्णीय क्षति हुई है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने ही वर्ष 2006 में बिहार सरकार से लड़ाई लड़कर पेंशनरों के लिए पेंशन में ग्रेड पे जोड़कर पेंशन का निर्धारण करने की लड़ाई शुरू की थी जिसका परिणाम है कि आज पेंशनरों को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने बताया कि वे पेंशनरों के ऐसे प्रखर नेता थे जो दूसरे राज्य के पेंशनरों का भी प्रतिनिधित्व करते थे। वे भागलपुर के भी जिला सचिव थे। बिहार पेंशनर समाज के साहेबपुर कमाल शाखा के पेंशनरों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment