हम लोगों ने ठाना है नशा मुक्त बिहार बनाना है, हर बच्चे की यहीं पुकार नशा मुक्त हो अपना बिहार, मां बहनों की यही पुकार नशा मुक्त हो अपना बिहार के नारों से रविवार को शहर गूंज उठा। अवसर था वार्ड नंबर 21 के रतनपुर से महिला, बच्चे और युवाओं द्वारा निकाली गई शराबबंदी जागरुकता रैली का। इस मौके पर जदयू नेता व पूर्व मेयर संजय कुमार ने कहा कि शराबबंदी से पहले जो लोग दिनभर की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल शराब पीकर तंगहाली का जीवन गुजारने में करते थे, शराबबंदी के बाद उन गरीब-गुरबों के घरों में खुशहाली आई है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शराबबंदी कर एक सामाजिक कुरीतियों को समाप्त करने का काम किया है। लेकिन जब तक समाज का हर तबका जागरुक नहीं होगा तब तक ऐसे कुरीतियों को जड़ से खत्म नहीं कर सकते है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी से घर-परिवार में शांति और भाईचारा का माहौल बना है। पूर्व मेयर ने लोगों से 19 जनवरी को जल जीवन हरियाली को लेकर आयोजित मानव श्रृंखला में भाग लेकर पौधारोपण और जल का संचय करने का आग्रह किया। जागरुकता रैली में गायत्री देवी, सावित्री देवी, क्रांति देवी, मीरा देवी, रूपम कुमारी, रानी देवी, सुनीता देवी ने भाग लिया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment