अररिया जिले में चल रहे मवेशी /ऊंट तस्करी पर रोकथाम को लेकर बिहार विकास युवा मोर्चा के अध्यक्ष सह आरटीआई एक्टिविस्ट प्रसेनजीत कृष्ण ने बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय से शिकायत की है। जिसमे मवेशी तस्करी को लेकर प्रशासन की लापरवाही का खुलासा किया है।

मोर्चाध्यक्ष ने बताया है कि बिहार, उत्तर प्रदेश, बंगाल के रास्ते बांग्लादेश एवं अररिया के जोगबनी बॉर्डर, सोनामनी गोदाम, कुर्साकांटा, किशनगंज के रास्ते पांजीपाड़ा तक मवेशी तस्कर का नेटवर्क फैला है। मवेशियों की तस्करी को लेकर एक संगठित माफिया सक्रिय हैं। ये तस्कर ऊंट को राजस्थान से लाकर असम, पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के बॉर्डर पार, बिहार, तेलांगाना और कर्नाटक कटनी ले जाते हैं।

उन्होंने बीते 18 दिसम्बर को राजस्थान से ऊंट ले जा रहे तस्कर और ट्रक को पकड़कर छोड़ने की जानकारी भी दी। बताया कि हड़ियावाड़ा टोलप्लाज़ा के पास अररिया आरएस थाना के पदाधिकारियों ने ऊंट तो पकड़ी पर उसे छोड़ दिया। जब मामला तूल पकड़ने लगा तो आनन फानन में केस दर्ज किया गया। इस मामले का कुछ वीडियाे फुटेज भी भेजा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment