अररिया जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित 29वें जिला क्रिकेट लीग मैच भागीरथी गंगा ट्रॉफी का नौवां मैच गुरुवार को हुआ। नेताजी सुभाष स्टेडियम में हुए मुकाबला में पैंथर क्रिकेट क्लब अररिया व फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी बी के बीच भिड़ंत हुई। यह मैच 30-30 ओवर का हुआ। इसमें टॉस पैंथर क्रिकेट क्लब ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। पैंथर क्लब की पूरी टीम 25 ओवर में 115 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। जिसमें राजा कुमार ने 27 रन, संजीव कुमार ने 15 रन बनाए। वहीं फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी की ओर से गेंदबाजी करते हुए प्रेम कुमार ने 4 विकेट, संजू कुमार यादव ने 3 विकेट व सरोज कुमार दो विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी के यशवर्धन दास ने शुरू से ही शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने टीम के लिए 51 रन जोड़े और वे अंत तक आउट नहीं हुए। गौरव देव ने अपनी टीम के लिए 29 रन की पारी खेली। इस तरह फारबिसगंज क्रिकेट एकेडमी ने 26 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर जीत के लिए 117 रन बनाए। पैंथर क्रिकेट क्लब की ओर से गेंदबाजी करते हुए रोशन कुमार ने 3 विकेट व मृत्युंजय कुमार ने दो विकेट लिए। मैच के निर्णायक रविशंकर दास और उज्जवल कुमार थे। स्कोरिंग में अरमान थे। इस अवसर पर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष परवेज आलम, सचिव ओम प्रकाश जयसवाल, सत्येंद्रनाथ शरण, तनवीर आलम, विक्की, वकार, अमित सेनगुप्ता, अशोक मिश्रा, अनामी शंकर, नियाज आदि मौजूद थे।

मैदान में दाेनाें टीम के खिलाड़ी व अायोजन कमेटी के सदस्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Araria News - cricket academy b beat panther club by three wickets

Post a Comment