परिचय का लाभ उठाकर मझौलिया थाना के डुमरी महनवा निवासी लक्ष्मण साह से 15 लाख रुपये की धोखाधडी छावनी मिर्जा टोला निवासी अजय कुमार उर्फ पप्पू कुमार ने कर ली है। इस बावत लक्ष्मण साह ने मुफस्सिल थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि लक्ष्मण के आवेदन पर शहर के मिर्जाटोली छावनी निवासी अजय कुमार उर्फ पप्पू कुमार सहित तीन अज्ञात लोगों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा। एफआईआर में लक्ष्मण साह ने बताया है कि आरोपी अजय से उनका पूर्व से जान-पहचान है। 25 मई 2019 को आरोपी मेरे घर अाया व 15 लाख रुपये की मांग करते हुए तीन-चार माह में लौटाने की बात कही। साथ ही एचडीएफसी बैंक का पांच-पांच लाख राशि का तीन चेक भी दिया। विश्वास में लक्ष्मण ने पैसा दे दिया। जब आरोपी निर्धारित समय सीमा में पैसा नहीं लौटाया,तो पीडित आरोपी के घर पैसा मांगने गया। तब उसने पैसा लौटाने से इंकार कर दिया। अपने तीन सहयोगियों के साथ मारपीट भी की व जान मारने की धमकी भी दी।
ऑनलाइन बाइक बेचने के नाम पर आर्मी का जवान बन छात्र से 25 हजार ठगा
बेतिया |ऑल लाइन ओएलएक्स पर अपाची बाइक बेचने के नाम पर आर्मी का जवान बनकर छात्र से 25 हजार रुपया ठग लिया गया है। ठगी क शिकार हुआ छात्र सिकटा थाना के झुमका निवासी बताया गया है। वह वह नगर के नया टोला में रहकर पढ़ाई करता है। इस बावत सोहैल ने नगर थाने में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष शशिभूषण ठाकुर ने बताया कि सोहैल के आवेदन के आधार पर जांच कर एफआईआर दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी। पुलिस को दिए आवेदन में छात्र सोहैल ने बताया कि ओएलएक्स पर चैटिंग के दौरान एक व्यक्ति ने अपना नाम सुनील कुमार बताया। वह खुद को आर्मी का जवान बताया। उसने कहा कि पटना एयरपोर्ट पर वह कार्यरत है। सोहैल पटना जाकर उस नंबर पर फोन किया। तब फर्जी जवान ने कहा कि तुम ऑन लाइन पेफोन के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर दो। उसकी बातों पर भरोसा कर सोहैल ने 25 हजार 519 उसके पास ट्रांसफर कर दिया। लेकिन उसे बाइक नहीं मिली। बाद में उसे ठगे जाने का एहसास हुआ।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment