केंद्र सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 को लेकर शहर की साफ सफाई के साथ रोजाना निकलने वाले कचरों के वैज्ञानिक निस्तारण की पहल तेज कर दी गयी है। इसके लिये 205 नपकर्मी को बहाल करने वाली आउट सोर्सिंग एजेंसी का निविदा के द्वारा चयन कर लिया गया है। इसको लेकर सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में मंगलवार को नगर परिषद कार्यालय में एक बैठक हुई। प्री-बिड मीटिंग में 5 में से कुल 3 एजेंसियों ने हिस्सा लिया। जिसमे स्पैरो सॉफ्टेक प्राइवेट लिमिटेड (रांची) ने 3 फीसद लाभांश, सीबीएस फैसिलिटीज मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, छपरा ने 2 फीसद लाभांश एवं एक्मे एक्सीलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली ने 1.67 फीसद लाभांश का टेंडर बंद लिफाफे में डाला। इन तीनों एजेंसी में एक्मे एक्सीलेंट मैनेजमेंट प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली ने 1.67 फीसद लाभांश का टेंडर न्यूनतम रहा। जिसे स्वीकृति दी गयी।

बोर्ड के निर्णय एवं विभागीय दिशा निर्देश का अनुपालन फरवरी माह से हो जाएगा

नप सभापति ने कहा कि बीते एक दशक में ठेका विधि से नालों की सफाई व उड़ाही पर कई करोड़ के खर्च के बावजूद इसका बहुत लाभ नहीं मिल पाया है। अब नयी व्यवस्था के तहत सालों भर नाले नालों की सफाई व उड़ाही के 40 कर्मियों का एक विशेष कार्यबल बनाया जा रहा है। इसमें प्रत्येक 5 कर्मियों का दल प्रत्येक 5 वार्डों में सालों भर केवल नालों से जल निकासी व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने का ही कार्य करेगा। बरसात आने में अभी करीब तीन माह का समय बाकी है। इस विशेष कार्यबल (स्पेशल टास्कफोर्स) के माध्यम से अपने शहर को पूर्णतया जल जमाव मुक्त बनाने का उनका सपना साकार हो सकेगा। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही वर्तमान में आउट सोर्सिंग से कार्यरत 31 अतिरिक्त ड्राइवर की संख्या अब निविदा प्रक्रिया पूरी होने के बाद आउट सोर्सिंग से 61 हो जाएंगे। साथ ही वर्तमान में आउट सोर्सिंग के माध्यम से 88 सफाईकर्मी व झाड़ूकस कार्यरत है, नए आउटसोर्सिंग से टेंडर के बाद नाला सफाई दल के साथ इनकी संख्या बढ़कर 128 हो जाएगी। टेंडर के बाद विभिन्न पदों पर कुल 205 कर्मियों की आउट सोर्सिंग एजेंसी के द्वारा नगर परिषद में लेने के बोर्ड के निर्णय एवं विभागीय दिशा निर्देश का अनुपालन फरवरी माह से हो जाएगा।

फरवरी माह में इन पदों पर होगी बहाली

सभापति ने कहा कि फरवरी माह से ही नई एजेंसी के द्वारा ट्रेक्टर, टीपर, जेसीबी व अन्य सफाई वाहनों के कुल 61 ड्राइवर लिए जाएंगे जिनमें 50 ट्रेक्टर/टीपर चालक के अतिरिक्त 05 जेसीबी ड्राइवर, 04 डम्पर चालक व दिन एवम रात दोनों समय के लिए अलग अलग 02 पोकलेन ड्राइवर भी हैं। उन्होंने बताया कि इनके अतिरिक्त 03 कंप्यूटर ऑपरेटर (डीईओ), 01 अमीन, 01 लेखापाल, 04 सुरक्षा गार्ड के साथ विभिन्न जरूरी कार्यों के लिये मल्टीटास्क स्टाफ यथा एक बिजली मिस्त्री, एक वाशिंग पीट मैकेनिक, तीन पंप हाउस ऑपरेटर के अतिरिक्त पार्क और नगर परिषद कैंपस की बागवानी के लिए दो माली रखे जाएंगे। ताकि नगर परिषद क्षेत्र की साफ सफाई व्यवस्था व कचरा निस्तारण की योजना को पूरी गुणवत्ता के साथ कार्यरत किया जा सके। जिससे शहर ज्यादा साफ सुथरा किया जा सके। माली व सुरक्षा गार्डों की सेवा के माध्यम से जहां शहर के पार्क व कार्यालय परिसर को सजाने तथा सुरक्षा व्यवस्था को कारगर बनाना सम्भव हो सकेगा।

सभापति गरिमा देवी सिकारिया की अध्यक्षता में नगर परिषद कार्यालय में बैठक हुई, लिए गए निर्णय

बहाली प्रक्रिया के लिए बैठक में शामिल कार्यपालक पदाधिकारी सभापति व अन्य।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bettiah News - outsourcing agency selected for appointment of 205 personnel main drains will be flown

Post a Comment