जिले के करीब साढ़े तीन सौ उद्यमियों के योजना की दूसरी क़िस्त अटकी है।इससे युवा उद्यमी रोजगार खड़े करने में असहज महसूस कर रहे है। युवा उद्यमियों ने बताया कि करीब डेढ़ साल पहले राज्य सरकार की संचालित उद्यमी योजना के तहत 353 युवाओं को चिन्हित किया गया था। चयन के बाद रोजगार शुरू करने के लिए पहली किस्त की रकम भी दी जा चुकी है। लेकिन करीब सवा साल बाद भी अब तक दूसरी किस्त नहीं दिया गया है। इसके चलते युवा रोजगार खड़े करने में बाधा महसूस कर रहे हैं। योजना के कई लाभुकों ने कहा कि मुख्यमंत्री एससी/एसटी उद्यमी योजना के तहत उन्हें चिन्हित कर पहली किस्त की राशि दे दी गई। लेकिन दूसरी किस्त की राशि नहीं दी जा रही है। इससे उद्यम के संचालन में असुविधा हो रही है। वहीं युवा उद्यमी कर्ज तले दबे जा रहे हैं। युवाओं ने बताया कि पहली क़िस्त की राशि से रोजगार के लिए नए कंस्ट्रक्शन कराया जाना था। निर्धारित रकम से वह पूरी कर ली गई है। लेकिन दूसरी किस्त नहीं मिलने के चलते रोजगार में रफ्तार नहीं आ पा रही है। उधर, उद्यम विभाग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक योजना के तहत एससीएसटी वर्ग के 353 युवा उद्यमी चयनित किए गए। इन सभी युवा उद्यमियों को योजना के तहत पहली किस्त की ढाई लाख रुपए दी जा चुकी है।

विभाग ने कहा-आवश्यक दस्तावेज नहीं मिलने से 5 लाख की राशि रोकी गई

योजना की नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है: महाप्रबंधक

योजना की राशि नहीं मिल पाने से परेशान उद्यमी।

योजना की पूरी राशि का आधा अनुदान

उद्योग विभाग के आधिकारिक जानकारी के मुताबिक चयनित किए गए एससी एसटी वर्ग के युवाओं को तीन किस्तों में दी जाने वाली राशि की 50 फीसद युवाओं को अनुदान के तौर पर दिया जाना है। शेष 50 फीसद यानी 5 लाख की राशि रोजगार शुरू करने के 13 महीने से अगले 7 सालों में भुगतान की जानी है। इस राशि पर भी कोई ब्याज देय नहीं है। इसके बावजूद उद्यमियों के द्वारा सुस्ती बरती जा रही है।

353 में से केवल 109 उद्यमियों के कागजात उपलब्ध

राज्य के किसी भी अन्य जिलों की तुलना में सर्वाधिक 353 उद्यमी कैमूर जिले से मुख्यमंत्री एससी/एसटी उद्यमी योजना के तहत चिन्हित किए गए हैं। इनमें से महज 109 उद्यमियों के ही अब तक कागजात कार्यालय को उपलब्ध कराए जा सके हैं।

जांच उपरांत 7 उद्यमियों को दूसरी किस्त भी दी जा चुकी है। बेहतर कार्य करने वाले दो उद्यमी को तीसरी किस्त की रकम भी दी गई है। वसंभवत रोजगार खड़े करने वाले युवाओं को जांच उपरांत सत्र के अंत तक की दूसरी किस्त व तीसरी किस्त की राशि भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए विभाग से समन्वय कर की जा रही है।

नागेंद्र प्रसाद, महाप्रबंधक

10 लाख रुपए तीन किस्तों में दिए जाने हैं उद्यमियों को

दूसरी किस्त की रकम 5 लाख दिए जाने हैं। इसके पहले आवश्यक दस्तावेज भी ज्यादातर उद्यमियों के द्वारा उपलब्ध नहीं कराए गए हैं। इसके चलते ही दूसरी किस्त की राशि नहीं जा सकी है। हालांकि कई ऐसे उद्यमी हैं जिन्हें दूसरी और अंतिम तीसरी किस्त की राशि भी दी जा चुकी है। बताया गया है कि योजना के तहत लाभुकों 10 लाख रुपए तीन किस्तों में उनके बैंक खाते में दिए जाने हैं। पहली किस्त में ढाई लाख, दूसरी किस्त 5 लाख तीसरी और अंतिम क़िस्त में ढाई रुपए दिए जाने का प्रावधान है।

84 किस्तों में चुकानी है मिलने वाली रकम

योजना के तहत बताया गया है कि योजना के तहत रोजगार शुरू करने के 1 साल तक कोई रकम नहीं चुकानी है। बल्कि 1 साल के बाद 13 वे महीने से 7 साल की अवधि में 84 किस्तों में छोटी छोटी रकम चुकानी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bhabhua News - 350 entrepreneurs getting in trouble for not getting second installment amount

Post a Comment