![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/bihar_1579911078.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/25/bihar_1579911078.jpg)
पटना.विजिलेंस ब्यूरो ने शुक्रवार को बिहार राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम के सचिव/सहायक सचिव कर्मलाल को 1 लाख रुपए घूस लेते गिरफ्तार किया। वह 3.77 करोड़ रुपए के ठेका की एवज में घूस की पहली किस्त ले रहे थे। उनके कंकड़बाग कॉलोनी मोड़ स्थित आवास पर तलाशी में खासी चल-अचल संपत्ति व इसके दस्तावेज बरामद किए गए। दस्तावेजों के आकलन के बाद उनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज हो सकता है। कर्मलाल बहुत दिनों तक पटना के विभिन्न थानों में पदस्थापित रहे; थानेदार रहे। रिटायर होने के बाद कांट्रैक्ट पर राज्य पुलिस भवन निर्माण निगम में काम कर रहे थे।
कई बैंक खातों का खुलासा
देर रात तक जारी उनके घर की तलाशी में 30 लाख रुपए की केसीसी, पौने तीन लाख रुपए नकद, जमीन व निवेश के कागजात तथा जेवर मिलने की बात है। विजिलेंस ब्यूरो ने तलाशी जारी रहने के हवाले तथा संपत्ति के आकलन के बाद, बरामदगी का अंतिम ब्योरा बताने की बात कही। उनके कई बैंक एकाउंट का पता चला। इसे जब्त कर लिया गया है। आगे के दिनों में उनके खातों से हुई रुपए की आवाजाही का पता किया जाएगा।विजिलेंस ब्यूरो ने उनसे पूछताछ भी की। संभव है इससे मिले टिप्स या लाइन के आधार पर आगे की कार्रवाई हो। सूत्रों के मुताबिक जांच की एक लाइन यह भी हो सकती है कि ठेका या टेंडर के लिए घूसखोरी का दायरा सिर्फ कर्मलाल तक सीमित है या निगम में बाकायदा इसका नेटवर्क काम करता है?
11.32 लाख देने थे, कर्मलाल ने तीन किस्तों में देने को कहा था
पटना के गणेश कुमार ने विजिलेंस को बताया था कि कर्मलाल, गया व छपरा के राजकीय पोलिटेक्निक में पोर्टेबल केबिन बनाने के 3.77 करोड़ के ठेके की एवज में 3 प्रतिशत राशि (11.32 लाख) घूस रूप में मांग रहे हैं। एक साथ इतनी राशि देने में असमर्थता जताई तो तत्काल 1 लाख और बाकी दो किस्तों में मांगी। विजिलेंस ने सत्यापन कराया, इसे सही पाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment