नेशनल हाईवे 31 पर हरपुर ढाला के पास बुधवार की रात 11 बजे कार के गड्ढ़े में गिर जाने के कारण 3 लोग जख्मी हो गए। जख्मी में सुजीत भगत, सत्यम् श्रीवास्तव और मो शमशाद अंसारी शामिल है। तीनों जख्मी सिंघौल सहायक थाना क्षेत्र के फतेहपुर के रहने वाले है। जख्मी सुजीत भगत के भाई राजीव भगत ने बताया कि स्विफ्ट कार से उनका भाई अपने दो दोस्तों के साथ जीरोमाइल की तरफ जा रहे थे। कुहासे के कारण कार पोल से टकरा कर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गई। इससे तीनों जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों ने तीनों जख्मियों को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment