प्रेसवर्ता को संबोधित करती भारती मेहता।

बाबूबरही| मिथिला के कलाकार के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय रंगमंच पर मिथिलांचल की मशहूर लोकनाट्य राजा सलहेस का नाटक प्रदर्शित किया जाएगा। यह प्रदर्शन पहली बार अंतरराष्ट्रीय मंच पर होगा। इस बात की जानकारी सोमवार को नारी उदगार मुरहदी की संरक्षक सचिव डॉ. भारती मेहता व लोक नाट्य के निर्देशक यदुवीर यादव ने संयुक्त रूप से दी। मुरहदी बाबूबरही स्थित कार्यालय में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पहली बार मिथिलांचल की मशहूर इस नाटक को अंतरराष्ट्रीय रंग मंच पर प्रदर्शन करने का अवसर मिला है। सार्क देशों की क्षेत्रीय भाषाओं की और लुप्त हो रही लोक गाथाओं को सजीव चित्रण मंच पर झलकेगी। डॉ. मेहता ने कहा कि लोक गाथा से जुड़ी इस नाटक को चर्चित नाटककार महेंद्र मलंगिया स्वरूप दिया है। विश्व स्तर पर यह मंचन होगा, जो नई दिल्ली के नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा (एनएसडी) के हॉल में होगी। एनएसडी हाॅल में विश्व स्तर 6 फरवरी से भारत रंग महोत्सव हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
BabuBarhi News - the drama of raja salhese will be screened at the bharat rang mahotsav on 6 february

Post a Comment