द डिवाइन पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित 9वीं वार्षिक खेलकूद महोत्सव के अंतिम दिन रोमांच अपने चरम पर रहा गंगा तथा नर्मदा हाउस के बीच पूरे दिन कांटे की टक्कर देखने को मिली लेकिन अंततः गंगा हाउस ओवरऑल चैंपियन रहा। दिन की शुरुआत जूनियर लड़कों के 800 मीटर दौड़ मुकाबले से हुई जिसमें गंगा हाउस के शरद यादव ने प्रथम, नर्मदा हाउस के विष्णु ने द्वितीय तथा यमुना हाउस के अभय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर लड़कियों के 200 मीटर दौड़ में सरस्वती हाउस की सुमन कुमारी ने प्रथम यमुना हाउस की तनु वर्मा ने द्वितीय तथा गंगा हाउस की पूजा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 200 मीटर जूनियर लड़कों की दौड़ में सरस्वती हाउस के विशाल ने प्रथम यमुना हाउस के अजीत ने द्वितीय तथा गंगा हाउस के मनदीप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 400 मीटर सीनियर बॉयज रेस मुकाबले में गंगा हाउस के अतुल कुमार सिंह ने प्रथम नर्मदा हाउस के प्रतीक कुमार ने द्वितीय तथा सरस्वती हाउस के अनमोल रजनीश ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीनियर गर्ल्स रेस में गंगा हाउस की सृष्टि ने प्रथम सरस्वती हाउस की सुमन ने द्वितीय तथा नर्मदा हाउस की हुरीयाकमर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 100 मीटर सीनियर बॉयज मुकाबले में यमुना हाउस के शैलेश ने प्रथम सरस्वती हाउस के चंदन सिंह ने द्वितीय तथा गंगा एवं नर्मदा के प्रिंस तथा ऋतिक ने सम्मिलित रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया।
खेलकूद में शामिल प्रतिभागी
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment