![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/24/23ara_pullout-pg1-0_50b2670b-0af8-4e41-9d8c-2817ed4d3309-large.jpg)
![](https://i9.dainikbhaskar.com/thumbnails/680x588/web2images/www.bhaskar.com/2020/01/24/23ara_pullout-pg1-0_50b2670b-0af8-4e41-9d8c-2817ed4d3309-large.jpg)
सदर अस्पताल के लेबर एवं ओटी का स्वरूप जल्द ही बदला- बदला दिखेगा। क्योंकि, लेबर एवं ओटी विभाग का अपग्रेडेशन अस्पताल प्रबंधन ने करना शुरू कर दिया है। पिछले कई दिनों से रंग- रोहन के साथ-साथ खराब हो चुके बिजली के तारों को ठीक करने का काम किया जा रहा है। ताकि, 24 घंटे लेबर एवं ओटी विभाग में बिजली उपलब्ध हो। साथ में इसका कायाकल्प बदल जाए। बिहार सरकार के प्रधान सचिव के निर्देश पर लक्ष्य योजना के तहत यह कार्य अस्पताल में चल रहा है। हालांकि, सरकार के गाइडलाइंस के अनुसार दिसंबर माह में ही इसे पूरा करना था। लेकिन, कार्य गति धीमी होने की वजह से अब जनवरी माह के अंत तक बिजली एवं रंग रोहन का कार्य पूरा होने की बात कही जा रही है।
बोले मैनेजर जल्द ही हो जाएगा पूरा काम
सदर अस्पताल के मैनेजर मनोज कुमार ने कहा कि जल्द ही लेबर एवं ओटी रूम का कार्य पूरा हो जाएगा ।लक्ष्य योजना के तहत प्रसूति के लिए आने वाली महिलाओं को अलग-अलग जोन बांटा जाएगा । रंग रोहन का काम अंतिम चरण में चल रहा है। बिजली कनेक्शन भी पूरी तरह से ठीक किया जा रहा है। आशा है कि इसी माह में इसका कार्य पूरा हो जाएगा।
24 घंटे बिना कटे मिलेगी बिजली, तेजी से बदले जा रहे पुराने जर्जर तार
लेबर रूम में पहले बिजली की समस्या सबसे ज्यादा उत्पन्न हो रही थी। जिसके कारण महिला मरीज के ऑपरेशन पर भी प्रभाव पड़ने लगा था। बाद में जरनेटर सुविधा की व्यवस्था की गई। इसके बावजूद कभी-कभार बिजली सप्लाई पूरी तरह से ठप हो जाती थी। पुराने तार होने की वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट की समस्या उत्पन्न होती थी। इस समस्या के निदान के लिए बरसों पुराने जर्जर तारों को बदलने का का कार्य पिछले कई दिनों से जारी है। अत्याधुनिक बोर्ड स्विच एवं अन्य बिजली से संबंधित मशीनों को लगाया जा रहा है।अस्पताल के मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि जल्द ही बिजली की आ रही दिक्कतों का पूरी तरह से समाधान हो जाएगा।
महिला मरीजों के लिए विशेष सुविधा मिलेगा
सरकार की ओर से महिला मरीजों की सुविधा के लिए कई तरह के गाइडलाइन्स आए हुए हैं। इसके बाद लेबर रूम में आने वाली महिला मरीजों को 3 जोन में बांटा जा रहा है। ग्रीन जोन में सामान्य डिलीवरी के लिए आने वाली मरीजाें का इलाज किया जाएगा। यलो जोन में सामान्य से ज्यादा डिलीवरी के लिए आई महिला मरीज को रखा जाएगा। वही, तीसरा यानी रेड जोन में पीपीएच, एक्लेंसिया या जिस महिला मरीज का ब्लीडिंग ज्यादा हो रहा है। वैसे मरीजों का इलाज किया जाएगा।
ओटी एवं लेबर रूम के अपग्रेडेशन के तहत कार्य करते मिस्त्री।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment