भागलपुर | जुगाड़ वाहन काे पकड़ने के बाद ट्रैफिक थाने में उसका रिकार्ड रखने के लिए ट्रैफिक थाने में अलग से एक रजिस्टर खाेला गया है। साथ ही पहली बार पकड़े गए जुगाड़ चालक के द्वारा बांड भरने के बाद दूसरी बार उसकी जुगाड़ गाड़ी उसके द्वारा चलाते हुए पकड़ाए जाने पर संबंधित चालक पर पुलिस केस दर्ज करेगी। साथ ही उसकी जुगाड़ गाड़ी काे सीज कर सदा के लिए सड़ने के लिए छाेड़ दिया जाएगा। ट्रैफिक डीएसपी अारके झा ने बताया कि जुगाड़ चालकाें पर केस करने के पहले वरीय अधिकारियाें से मंथन किया जाएगा। मालूम हाे कि शहर में इन दिनाें ट्रैफिक पुलिस जुगाड़ वाहन के खिलाफ स्पेशल अभियान चला रही है। 30 से अधिक पकड़े गए जुगाड़ वाहन काे ट्रैफिक पुलिस ने बांड भरवाकर छाेड़ दिया है। दरअसल जुगाड़ वाहन के चालक पकड़े जाने के बाद खुद की गरीबी का हवाला देते हुए इसकाे लेकर नियम की जानकारी नहीं हाेने की बात कहते हैं। इस अाधार पर पहले चालकाें काे पकड़े जाने के बाद जुगाड़ काे प्रतिबंधित वाहन हाेने तथा इसे चलाने पर कानूनी एक्शन की जानकारी दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment