नौकरी एवं लोन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले एक आरोपी को महिलाओं ने शुक्रवार को आरा स्टेशन से पकड़कर नवादा थाना पुलिस के हवाले कर दिया। आधा दर्जन से ज्यादा गुस्सायी महिलाओं ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है। नवादा थाना की पुलिस हिरासत में लेकर टाउन थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी फूलन प्रसाद सिंह से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के रतनपुर निवासी पार्वती देवी, सनदिया निवासी तेतरी देवी, निरमा देवी, लालमुनी देवी, प्रमिला देवी,रूपा देवी, रिंकी देवी सभी रतनपुर सनदिया निवासी ने नवादा थाना में जालसाज फूलन प्रसाद सिंह के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि नौकरी व 5 लाख रुपए लोन दिलाने का झांसा देकर पिछले 6 महीने से ठगी कर रुपया एंठ रहा था। लोन दिलाने के लिए 5 हजार से ज्यादा की रकम एवं नौकरी दिलाने के लिए 10 से 50 हजार रूपया की रकम मांग की जा रही थी। महिलाओं का आरोप था कि पैसे वापस मांगने पर टालमटोल प्रतिदिन कर रहा था। नवादा थाना की पुलिस युवक से पूछताछ कर सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment