संविधान बचाने व नागरिकता बचाने के लिए आहूत भारत बंद के समर्थन में भाकपा माले ने सक्रिय रुप से बेतिया के सड़कों पर उतरा, भाकपा माले अपने झंडा बैनर के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ भारत बंद को सफल करने के लिए शहर के सभी मुख्य सड़कों पर जुलूस निकाला। इस दौरान भाकपा माले केन्द्रीय कमिटी सदस्य वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि भारत के संविधान के अनुसार भारत में जन्म लेने वाला हर आदमी का जन्मजात नागरिकता का अधिकार है, उसकी जांच के लिए एनसीआर-एनआरपी करने वाली मोदी सरकार कौन होती है। माले नेता सीएए को विभाजनकारी और गैर संविधानिक बताते हुए मोदी सरकार के खिलाफ लड़ाई को और तेज करने का आह्वान किया। माले नेता ने कहा कि भाजपा और आरएसएस संविधान को खत्म कर मनुवादी संविधान बनाने की कवायद कर रही है, जिसे देश की जनता सफल नहीं होने देगी। हम, भारत के लोग” के रण घोष ने दलितों- पिछड़ों- आदिवासियों के संवैधानिक अधिकारों को खत्म करने वाली भाजपा की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी हो चुकी है। आज लोग विशाल देशव्यापी जन-जागरण पैदा कर और संविधान की रक्षा करने तथा फासीवादी सीएए-एनआरसी-एनपीआर साजिश को नाकाम करने को संकल्पबद्ध है।
भारत बंद की सफलता के लिए दिया धन्यवाद
माले नेता ने कहा कि आम भारतवासियों की यह मुस्तैदी, एकता और जुझारू जोश जिसकी अगली कतार में युवा और महिलाएं खड़ी हैं आज संविधान की हिफाजत में सबसे बड़ी ताकत बन गई है। कहा कि केन्द्र सरकार ने संसद में नागरिकता संशोधन कानून संबंधी तख्तापलट किया तो उसने साथ ही- जनता के प्रति वादों पर बर्बर दमन भी एक बार फिर चालू कर दिया। माले नेताओं ने कहा कि अब वक्त आ गया है जब “हम, भारत के लोग” संविधान की रक्षा करने और गणतंत्र का पुनरुद्धार करने के लिये अवश्य ही पूरी शिद्दत के साथ अपनी दावेदारी पेश करें। अंत में भारत बंद की सफलता के लिए जनता को धन्यवाद दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment