राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शहादत दिवस पर स्वर्ण जयंती पुस्तकालय स्थित गांधी प्रतिमा के सामने सीएए, एनआरसी व एनपीआर के विरोध में वामपंथी दलों ने संयुक्त रूप से सत्याग्रह किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सीपीआईएम जिला सचिव सुरेश यादव, भाकपा अंचल मंत्री अनिल कुमार अंजान, भाकपा माले पूर्व जिला सचिव चन्द्रदेव वर्मा ने संयुक्त रूप से की। इस मौके पर भाकपा के पूर्व विधायक अवधेश राय व पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की हत्या आरएसएस के सांप्रदायिक तत्वों का नेतृत्व करते हुए नाथूराम गोडसे किया था। उस समय तो उनकी खून बही थी, आज फिर देश में हिंसा का वातावरण, सांप्रदायिकता की आग भड़काने की कोशिश, देश को बांटने वाली ताकत सर उठा रही है और संविधान का खुला उल्लंघन कर संविधान विरोधी सीएए, एनआरसी और एनपीआर के माध्यम से देश को हिन्दू-मुस्लमान के बीच बांटना चाहती है। उन्होंने कहा कि सभी भाषा, जाति, धर्म को जोड़कर देश को आजाद कराने वाले महात्मा गांधी आज जिंदा होते तो वे भी आज की सरकार की क्रियाकलापों को देख शर्मिंदा होते। माकपा के पूर्व विधायक राजेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नाथूराम गोडसे ने बापू की एक बार हत्या की और आज सीएए, एनआरसी एवं एनपीआर के माध्यम से नरेन्द्र मोदी की सरकार बापू की विचारों की रोज-रोज हत्या कर रही है। साथ ही कहा कि देश के संविधान एवं जनतंत्र को आज अंगूठा दिखाया जा रहा है। माले के जिला सचिव दिवाकर कुमार ने कहा कि साझी शहादत-साझी विरासत जो भारत की आत्मा है उसी पर आज प्रहार किया जा रहा है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाने के उद्देश्य से जाति-धर्म के नाम पर देश को बांटने की साजिश की जा रही है। सभा की शुरूआत में दो मिनट मौन धारण कर बापू को श्रद्धांजलि दी। तत्पश्चात बापू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया।

मौके पर ये लोग थे मौजूद : मौके पर पूर्व विधान पार्षद उषा सहनी, कुंवर कन्हैया माले के बैजू सिंह, राजेश श्रीवास्तव, सुरेश पासवान माकपा के रामाशीष राय, सूरज रजक, मो. उस्मान, र|ेश्वर ठाकुर, सीपीआई के प्रह्लाद सिंह, सूर्यकांत पासवान, चन्द्रभूषण सिंह उर्फ जुलूम सिंह, चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह, संजीव सिंह, सनोज सरोज, पंचानंद सिंह, चन्द्रभूषण चौधरी, परमानन्द सिंह आदि मौजूद थे।

गांधीजी की पुण्यतिथि मनाई

बलिया| बलिया नगर पंचायत क्षेत्र के लखमिनियां फूल चौक पर बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर विचार संघर्ष मंच के द्वारा आयोजित अनिश्चितकालीन जिला स्तरीय धरना स्थल पर 30 जनवरी को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी पुण्यतिथि मनाई गई। विचार संघर्ष मंच के अध्यक्ष सह धरना की अध्यक्षता कर रहे मो. जावेद अख्तर के नेतृत्व में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि मनाई गई। श्रद्धांजलि देने वालों में शाहिद इकबाल अतहर, फैजुर रहमान, विकास पासवान, मो. फरोग उर रहमान, शंभू देवा, पूर्व जिला परिषद सदस्य मो. जमालुद्दीन, अधिवक्ता मो. शाहिद, मो. अफाक, मो. अबुल, खालिद कबीर सहित दर्जनों लोगों ने माल्यार्पण किया। श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद मो. जावेद अख्तर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवनी पर प्रकाश डाला। धरना स्थल पर वक्ताओं द्वारा महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर लोगों ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए। लखमीनियां के फूल चौक पर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना का गुरुवार को 19वां दिन था। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में मो. मशकूर आलम, मो. रुस्तम, मो. जाकिर, प्रियांशु कुमार, प्रिंस कुमार, शाह शर्जील रशाद, मो. नौशाद आदि लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Begusarai News - left parties protest satyagraha against caa nrc and npr pay tribute to gandhiji

Post a Comment