रणजी ट्राफी के लिए बिहार की टीम से बिहारशरीफ का निखिल आनंद खेलेगा। बीसीसीआई द्वारा आयोजित होने वाली राष्ट्रीय स्तर की रणजी ट्राफी में निखिल के चयन से जिले के लोग गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। 15 सदस्यीय टीम में निखिल को बतौर बैट्समैन और विकेटकीपर चयन किया गया है। जिले का वह एकलौता खिलाड़ी है जिसका रणजी के लिए चयन हुआ है। जिले के खेल प्रेमियों में काफी हर्ष है।बता दें कि निखिल पटना और आगरा के क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त किया है। जिला स्तरीय क्रिकेट में कई उपलब्धियां उसके नाम है। आगामी 27 जनवरी से पटना के मोइनुल हक स्टेडियम में मैच शुरू हो रहा है। जिसमें बिहार और मेघालय के बीच होने वाली रणजी ट्राफी में अपना जौहर दिखायेगा। इसके बाद 9 फरवरी को इसी स्टेडियम में अरुणाचल प्रदेश और बिहार तथा 12 फरवरी को उड़ीसा के कटक स्थित ड्रिम्स ग्राउंड में सिक्किम बनाम बिहार के बीच होने वाले मैच में बिहार की ओर से खेलेगा। क्रिकेट एसोसिएशसन ऑफ नालंदा के अध्यक्ष शिशुपाल कुमार, सचिव अजय कुमार, संयुक्त सचिव विजय कुमार, कोषाध्यक्ष परवेज मुस्तफा, उपाध्यक्ष अभिजीत सोनू ने निखिल को बधाई दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment