राज्य फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर 8 सूत्री मांगों को लेकर पीडीएस दुकानदार एक जनवरी से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं। इस वजह से प्रखंड क्षेत्र के पीडीएस लाभार्थियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

वहीं गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित आपूर्ति कार्यालय के समक्ष पीडीएस दुकानदार संघ के अध्यक्ष सुबोध मंडल के नेतृत्व में पीडीएस दुकानदारों ने जमकर प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की। संघ के अध्यक्ष सुबोध मंडल ने कहा कि जब तक 8 सूत्री मांग पूरी नहीं की जाती है, तब तक हम लोग सभी पीडीएस दुकानदार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि बिहार में भी केरल सरकार की तर्ज पर पीडीएस दुकानदारों को 30 हजार रुपए मानदेय एवं प्रत्येक क्विंटल राशन में 300 रुपए कमीशन के साथ किरासन तेल में 300 रुपए कमीशन के अलावा पूर्व की भांति अनुकंपा, निलंबन, सप्ताहिक छुट्टी लागू हो। वहीं इस दौरान अपनी मांगों को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों के साथ बैठक कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए दुकानदारों से बात कर पूर्णतः पीडीएस दुकान में ताला लगाने एवं सरकार पर दबाव बनाने के लिए कई विषयों पर विस्तार से चर्चा की। मौके पर शिवेंद्र सिंह, नारायण सिंह, अशोक कुमार, रामविलास साह, विनोद जयसवाल, निखिल कुमार, शंकर शाह, अयोधी पासवान सहित प्रखंड क्षेत्र के कई पीडीएस दुकानदार मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment