भागलपुर | दृष्टि विहार संस्था ने रविवार काे जगदीशपुर अस्पताल चाैक स्थित एक शिक्षण संस्थान में अाज के समाज शिक्षा का स्तर युवा तथा स्वराेजगार पर परिचर्चा का अायाेजन किया गया। संस्था के सचिव दिलीप सिंह ने बताया कि युवक-युवतियाें काे सिक्की अार्ट एवं सिक्की अार्ट से बचे कचरे से कैसे मशरूम एवं वर्मी कम्पाेस्ट का निर्माण करेंगे तथा पर्यावरण काे बचाएंगे पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षक दिलीप पासवान ने सिक्की अार्ट अाैर प्रह्लाद झा ने मशरूम का प्रशिक्षण दिया। पर्यावरण काे बचाने के लिए मीठा जहर नामक नाटक किया गया। जिसमें अभिनय की बारिकियाें काे अभिनय भी सिखाया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today

Post a Comment