रेलवे गुमटी स्पेशल 50 ए पर ओवर ब्रिज नहीं बनने से एसपी आवास के सामने से लेकर चीनी मिल गेट तक व स्टेट बैंक चौराहा से लेकर अनुमंडल गेट तक करीब डेढ़ किलो मीटर रोज लगने वाली लंबे जाम से नगर वासी सहित बाहर से नगर में आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सवारियां तो सवारियां आम लोगो को भी सड़क पर चलना मुश्किल होता है। गन्ना का सीजन होने के कारण बेहिसाब आ रहे गन्ना लदे ट्रैक्टर ट्रॉली व ट्रक के कारण आए दिन जाम की स्थिति बनती है। लोग इस जाम को पार करने के लिए मजबूर हैं। एक तरह जाम को पार करना इनके आदत मे शुमार हो गया है। हालत ये है कि बगहा बाजार से ऑटो पकड़ रेलवे स्टेशन पहुंचने वाले यात्रियों को ऑटो चालकों को स्टेशन से डेढ़ किलो मीटर पहले एसपी आवास के समीप ही उतारने की मजबूरी बन गई है। जहां से सवारी पैदल ही स्टेशन पहुंचने को मजबूर हैं। सबसे ज्यादा परेशानी उन्हें होती है जिनके पास लगेज ज्यादा होता है। जाम नहीं लगे इसके लिए प्रशासन द्वारा स्टेट बैंक चौराहा पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनाती की गई थी। जो सवारियों को रोक लोगो के लिए निकलने का रास्ता बनाते हैं। चंुकि जब भी कोई ट्रेन आती है तो गुमटी को बन्द करना पड़ता है।

रेलवे गुमटी स्पेशल 50 ‘ए’ पर लगा जाम।

लोगों ने जल्द से जल्द निर्माण की मांग की

जाम से परेशान लोगों द्वारा ओवर ब्रिज की जल्द से जल्द निर्माण की मांग उठ रही है। जाम में फंसे लोगों ने बताया कि अगर ओवर ब्रिज बन गया होता तो ऐसी जाम की स्थिति नहीं बनती। केंद्रीय परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी द्वारा ओवर ब्रिज निर्माण कि आधारशिला भी रखी जा चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Bagha News - there was no jam on both sides of the railway gate due to non construction of overbridge

Post a Comment