गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी मैदान अवस्थित हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम में रविवार को शिक्षा मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री कृष्णनंदन वर्मा ने तिरंगा फहराया। मंत्री श्री वर्मा ने 71वें गणतंत्र दिवस पर जिलावासियों को शुभकामनाएं देते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद, पं. जवाहर लाल नेहरू, संविधान के रचयिता डॉ. भीमराव अम्बेदकर, डॉ. राममनोहर लोहिया समेत महान विभूतियों व शहीदों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि गया जिला देश और राज्य के विकास के साथ कदम के कदम मिलाते हुए समग्र विकास की ओर अग्रसर है। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा विधि व्यवस्था के क्षेत्र में लगातार प्रयासरत होकर जिले में अमन शांति बनाए रखने के साथ साथ साम्प्रदायिक सौहार्द कायम किया गया है। उन्होंने गया जिले की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि वामपंथ, उग्रवाद एवं नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने और उनका सर्वांगीण विकास के लिए सुदूरवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार प्रसाशनिक-सह-स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन डीएम के नेतृत्व में किया जा रहा है। कहा कि जिले के विकास के लिए सभी विभागों के माध्यम से अनेक योजनाएं चलायी जा रही है। इससे पहले आयुक्त असंगबा आओ चुबा, आईजी राकेश राठी, डीएम अभिषेक सिंह और एसएसपी राजीव मिश्रा ने बारी-बारी से परेड की सलामी ली।
जनप्रतिनिधियों व नेताओं ने किया झंडोतोलन
नीमचक बथानी| अनुमण्डल क्षेत्र में 71वां गणतंत्र दिवस के अवसर सभी सरकारी गैर सरकारी कार्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों में झंडोतोलन किया। अनुमण्डल कार्यालय में एसडीएम मनोज कुमार एसडीपीओ कार्यालय में एडीपीओ रमेश दुवे ने झंडोतोलन किया।
छात्र-छात्राओं ने बनाया विशाल भारत का नक्शा
मैगरा। वंडरलैंड एकेडमी में 71 वां गणतंत्र दिवस अनोखे ढंग से मनाया गया। विद्यार्थियों ने कतार में खड़े होकर विशाल भारत का नक्शा बनाते हुए पैगाम दिया कि हम सभी विद्यार्थी जो वर्तमान के विद्यार्थी और अपने देश का भविष्य हैं।
एसएसबी के प्लाटून कमांडर शिवजी को प्रथम पुरस्कार
इस समारोह में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए एसएसबी के प्लाटून कमांडर शिवजी लाल को प्रथम पुरस्कार, सीआरपीएफ के प्लाटून कमांडर धीरेंद्र मिश्रा को द्वितीय पुरस्कार, डीएपी महिला के प्लाटून कमांडर रामजतन पासवान को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। परेड में भाग लेने वाले सभी टुकड़ियों के प्लाटून कमांडर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया जिनमें सैप के मुसाफिर प्रसाद, एसआरएएफ (पुरुष) के कामेश्वर प्रसाद सिंह 2, बिहार गृह रक्षा वाहिनी के वीरेंद्र सिंह, एनसीसी की रिमझिम, स्काउट गाइड (पुरुष) के गौरव कुमार, स्काउट गाइड (महिला) की सुनाली कुमारी, अनुग्रह कन्या उच्च विद्यालय के बैंड पार्टी की आयुषी कुमारी शामिल है। 15 झांकियां निकाली गई जिनमें शिक्षा विभाग की झांकी प्रथम स्थान, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वितीय स्थान और स्वास्थ्य विभाग की झांकी तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर टिकारी के स्वतंत्रता सेनानी विष्णु नारायण सिंह को माननीय मंत्री ने शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
आयुक्त, आईजी, डीएम व एसएसपी ने तिरंगे को दी सलामी, गांधी मैदान में निकाली गईं 15 झांकियां
शेरघाटी| गणतंत्र दिवस के अवसर पर रविवार को शेरघाटी अनुमंडल मुख्यालय सहित ग्रामीण इलाके में देशभक्ति के साथ गणतंत्र दिवस मनाया गया। अनुमंडलस्तरीय मुख्य समारोह शहर के रंगलाल इंटर स्कूल के मैदान में आयोजित किया गया। यहां एसडीओ उपेन्द्र पंडित ने तिरंगा फहराया। इसी तरह डीएसपी कार्यालय में डीएसपी रवीश कुमार, नगर पंचायत कार्यालय में मुख्य पार्षद लीलावती, थाना में एसएचओ उदय शंकर, एल के इंटरनेशनल स्कूल में चेयरमैन आरएन सिंह, हेवेल फ्लावर पब्लिक स्कूल में डायरेक्टर औरंगजेब आलम ने झंडोतोलन किया।
बोधगया|भारत का विकास अनिवार्यतः व्यक्ति के विकास से जुड़ा हुआ है, जिसका संकेत संविधान के कर्तव्यों में भी मिलता है। इसलिए उच्च शिक्षा को ‘न दैन्यम न पलायनम’ के मन्त्र के माध्यम से मजबूत करते हुए एक सकारात्मक वातावरण के निर्माण का दृढ़ संकल्प लेना जरूरी है। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर मगध विवि के कुलपति प्रो. राजेन्द्र प्रसाद ने प्रशासनिक भवन के ठीक सामने झंडोत्तोलन के बाद उक्त बातें कही। कुलसचिव प्रो. सिद्धनाथ प्रसाद दीन, परीक्षा नियंत्रक डॉ. भृगुनाथ, मगध विवि शिक्षक संघ सचिव प्रो. भारत भूषण, प्रो. रहमत जहाँ, डॉ. ममता मेहरा, प्रो. भरत सिंह, डॉ. राकेश कुमार रंजन आदि उपस्थित थे।
जन, गण, मन...से गूंजा इलाका, मुख्य पार्षद ने नगर पंचायत में शान से फहराया तिरंगा
व्यक्ति के विकास से होगा देश का विकास : कुलपति
मविवि कुलपति झंडोत्तोलन के बाद संबोधित करते हुए।
शेरघाटी में झंडे को सलामी देती मुख्य पार्षद।
गांधी मैदान में झंडे को सलामी देते मंत्री व अधिकारी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment