भोले बाबा क्रिकेट कप पर मशरक की टीम ने खाकी मठिया की टीम को 13.4ओवर में 7 विकेट से हराकर कप पर कब्जा जमा लिया है। टी-20 फाइनल टूर्नामेंट मशरक बनाम खाकी मठिया के बिच खेला गया। जिसमे खाकी मठिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर 231 रन बनाया जिसके जवाब में मशरक की टीम ने मैच खेलते 13.4 ओवर में 7 विकेट से मैच जित लिया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन जद यु राज्य परिषद सदस्य सह पूर्व प्रत्याशी वीरेंद्र ओझा, बीजेपी नेता शशि भूषण सिंह, जिला पार्षद पुष्पा कुमारी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। आयोजक टीम में संदीप कुमार सिंह भोला सिंह पूर्व पार्षद प्रमोद सिंह उर्फ पप्पू सहित अन्य लोग शामिल थे ।
अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का अायाेजन
दरियापुर| रेल पहिया कारखाना में अंतर विभागीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच आरपीएफ बनाम मोल्ड प्रोडक्शन के बीच खेला गया। जिसमें आरपीएफ की टीम 94 रन से जीत दर्ज की। इस मौके पर खेल उपाध्यक्ष मुगले आजम ने खिलाड़ियों के हौसला अफजाई करते हुए कहा कि खेल में एक की जीत एक की हार तय है लेकिन सीखना इस बात से है कि हार जीत की पहली कड़ी है इससे निराश नहीं होना है। पूरे मनोयोग अगली तैयारी करनी चाहिये। इस अवसर सहायक सुरक्षा आयुक्त एन एम यादव,सी एम ई हमीद अंसारी,चंदन कुमार,संदीप कुमार,उमाशंकर यादव,नीरज तिवारी, विजय कुमार अन्य शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment