गया| गणतंत्र दिवस के अवसर पर वास्तु विहार के फेज एक में सोसायटी की ओर से बच्चों के लिए संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें डांस, निबंध एवं गायन प्रतियोगिता के बाद सफल बच्चों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दे कर सम्मानित किया गया।
प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर बच्चों को किया गया सम्मानित
प्रशस्ति पत्र और मेडल के साथ बच्चे।
मां मंगला, मगध व मुस्कान आईटीआई में फहरा तिरंगा
गया| गणतंत्र दिवस के मौके पर मां मंगला, मगध और मुस्कान आईटीआई में संस्थान के निदेशक अजय कुमार ने तिरंगा फहराया। छात्रों को संबोधित करते हुए निदेशक ने कहा कि याेग्य और अनुभवी शिक्षकों के द्वारा प्रशिक्षण दिलाना यही संस्थान का हमेश उद्देश्य रहता है। मौके पर संस्थान के सभी अनुदेशक, तीनों संस्थानों के कर्मचारी, रितेश कुमार सिन्हा, अमृत सिन्हा, प्रिया सिंह, विकास कुमार, कविंद्र कुमार, अरुण, पिंटु, मंटु, सरिता कुमार व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
मां मंगला आईटीआई में झंडोत्तोलन के बाद मौजूद लोग।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
إرسال تعليق