बेगूसराय| शहर के पिपरा निवासी सह जीडी कॉलेज के छात्र सौरभ कुमार को छात्र जदयू के प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल द्वारा छात्र जदयू का जिला अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। इसको लेकर जिला अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बेगूसराय प्रभारी सह पूर्व एमएलसी प्रो रणबीर नंदन एवं प्रदेश अध्यक्ष श्याम पटेल के प्रति आभार व्यक्त किया है। सौरभ ने बताया कि बिहार के सभी जिलों में छात्र जदयू जिला अध्यक्षों की सूची जारी की गई। उन्होंने कहा कि जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, राज्यसभा सांसद रामचंद्र प्रसाद सिंह के सपनों का बिहार बनाने में ये पुरी ताकत लगा देगें। उन्होंने कहा कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने संगठन में बेहतर काम करने वालों को महत्व दिया गया है। ज्ञात हो छात्र जदयू का जिला इकाई पिछले 6 माह से भंग था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment