हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 फोरलेन में भगवानपुर थाना क्षेत्र के भगवानपुर अड्डा चौक स्थित एचडीएफसी बैंक का एटीएम ब्रेक होने से बच गया। एटीएम को तोड़ने के प्रयास के दौरान मुंबई मुख्यालय में लगे मॉनिटर ने इसके संकेत दिए, जिसके बाद तत्काल गूगल पर डिस्ट्रिक्ट वेबसाइट से नगर थाना का नंबर हासिल कर सूचना दी गई। थाना पुलिस क्विक एक्शन लेते हुए भगवानपुर पहुंची। पुलिस को देखते ही एटीएम तोड़ने में लगे अपराधकर्मी अंधेरे में भाग निकले। भगवानपुर अड्डा चौक स्थित एचडीएफसी के एटीएम की सुरक्षा के लिए कोई गार्ड नहीं रखा गया है। एटीएम 24 घंटे खुला रहता। एचडीएफसी बैंक कर्मी ने बताया कि एटीएम मशीन की देखरेख इरोनेट एजेंसी द्वारा किया जाता है। सूचना एजेंसी को मिलते ही उसके कर्मी घटनास्थल पर पहुंच जांच-पड़ताल कर एटीएम का शटर बंद कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया रात्रि में ही घटना की सूचना मुंबई से मिली थी कि अपराधियों द्वारा एटीएम में तोड़फोड़ किया जा रहा है। सूचना मिलते ही दलबल के साथ जैसे ही घटना स्थल पर पहुंचा पुलिस गाड़ी देखते ही अपराधी अंधेरे में भाग निकले। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
भगवानपुर में एटीम चोरी करने का सीसीटीवी फुटेज।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Post a Comment